जयपुर: निदेशक आरसीएच ने यूसीएचसी सिरसी का निरीक्षण किया 

निदेशक आरसीएच ने यूसीएचसी सिरसी का निरीक्षण किया 
डॉ सुनीत सिंह राणावत
Ad

Highlights

डॉ सुनीत सिंह राणावत ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिरसी का निरीक्षण किया

लाभार्थियों ने सीएचसी पर प्रदान की जा रही सेवाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।

जयपुर। निदेशक (RCH) डॉ सुनीत सिंह राणावत ने गुरूवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिरसी का निरीक्षण किया। उनके साथ परियोजना (Project) निदेशक (टीकाकरण) डॉ. रघुराज सिंह भी मौजूद रहे।

डॉ. राणावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सेवाओं का गहन निरीक्षण (inspection) किया और चिकित्साधिकारियों (medical officers) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी (OPD) में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को सुगमतापूर्वक उपचार उपलबध हो सके। अस्पताल में मरीजों को पंजीयन (registration) एवं जांच के लिए ज्यादा समय कतारों में खड़ा नहीं रहना पड़े, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।  

उन्होंने समस्त कर्मचारी तथा चिकित्सा अधिकारियों को ड्यूटी (Duty) के दौरान यूनिफ़ोर्म में रहने तथा पहचान पत्र (identity card) आवश्यक रूप से साथ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोगियों एवं परिजनों के साथ अस्पताल में अच्छा व्यवहार हो तथा उनके लिए छाया एवं पेयजल की उचित व्यवस्था हो।

लू एवं तापघात (heat stroke) को देखते हुए समस्त वार्डों में कूलर तथा पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मौसमी एवं गर्मी जनित बीमारियों (heat-borne illnesses) के उपचार के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

डॉ. राणावत ने वार्ड में जैव अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली (biowaste management system) में सुधार लाने, वार्ड में हब कटर (hub cutter) का उपयोग करने, कलर कोड के अनुसार कचरापात्र रखने और जैव अपशिष्ट (biowaste) का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री (CM) निःशुल्क दवा योजना के तहत अस्पताल में सभी दवाओं की उपलब्धता रखी जाए।

उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित एमसीएचएन (MCHN) सत्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाभार्थियों के टीकाकरण करने के पश्चात यू-विन में रियल टाइम डाटा (real time data) की एंट्री की जा रही थी। ड्यू-लिस्ट (due list) के अनुसार समस्त लाभार्थियों को सूचित कर बुलाया गया था। उपस्थित लाभार्थियों को समस्त स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा रही थी। लाभार्थियों ने सीएचसी (CHC) पर प्रदान की जा रही सेवाओं के प्रति संतुष्टि व्यक्त की।

टीकाकरण के लिए भीड़ को देखते हुए निदेशक (RCH) ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस (Prime Minister Safe Motherhood Day) अभियान के तहत माह की 9, 18, 27 तारीख को भी टीकाकरण किया जाए। इसके अतिरिक्त सप्ताह में दो दिन (गुरुवार तथा एक अतिरिक्त दिन) एमसीएचएन (MCHN) दिवस आयोजित किए जाएं।

Must Read: ऐसी है तैयारियां जाट महाकुंभ की

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :