पशुपालन विभाग: प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की बैठक का आयोजन

प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की बैठक का आयोजन
पशुपालन विभाग की बैठक
Ad

Highlights

बैठक में विभागीय गतिविधियों और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा

प्रस्तावों की आवश्यकता के अनुरूप सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर ऑनलाइन पोर्टल बनाने के भी निर्देश दिए

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) विकास एस (S) भाले की अध्यक्षता में बुधवार को पशुपालन निदेशालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभागीय गतिविधियों (departmental activities) और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव भाले ने मत्स्य पशुपालन (fish farming), गोपालन एवं डेयरी विभाग को निर्देश दिए कि स्थानांतरण संबंधी (transfer related) अपने प्रस्ताव का प्रारूप एक सप्ताह में तैयार कर प्रशासनिक विभाग को भिजवा दें ताकि स्थानांतरण पॉलिसी (transfer policy) का अनुमोदन मंत्रालय स्तर से प्राप्त किया जाकर प्रशासनिक सुधार को भिजवाया जा सके।

उन्होंने सभी विभागों को अपने अपने प्रस्तावों की आवश्यकता के अनुसार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Information and Technology) के साथ मिलकर ऑनलाइन पोर्टल (online portal) बनाने के भी निर्देश दिए।

भाले ने कहा कि सभी विभाग अपने विकसित राजस्थान 2047 के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पहले पशुपालक (cattle farmers), स्वयंसेवी संस्थाओं (voluntary organizations), विभिन्न बोर्ड, विभाग, राजूवास, डेयरी आदि के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावों पर सात दिनों में चर्चा कर उनके सुझावों को भी विकसित राजस्थान 2047 (developed rajasthan 2047) के प्रस्ताव में शामिल करें।

उन्होंने विभाग के कार्मिकों की अनिश्चित डी.पी.सी. (D.P.C.) को भी आने वाले एक महीने में आयोजित करने के निर्देश विभाग प्रमुखों (department heads) को दिए। 

उन्होंने निर्देश दिया कि डार्क जोन (dark zone) और हार्ड एरिया (hard area) का निर्धारण करते समय वहां पर अधिक संख्या में रिक्त रहने वाले पदों की स्थिति, विषम परिस्थितियों और विभाग द्वारा निर्धारित अन्य मापदण्डों (parameters) का ध्यान रखा जाना चाहिए।

बैठक में शासन उप सचिव, पशुपालन, संतोष करोल, निदेशक मत्स्य विभाग, अल्पा चौधरी, निदेशक पशुपालन, डॉ भवानी सिंह राठौड़, अतिरिक्त निदेशक योजना एवं निरीक्षण, डॉ आनंद सेजरा, प्रबंधक आर सी डी एफ (RCDF), संतोष कुमार शर्मा एवं उपनिदेशक मत्स्य, अमित पुरोहित ने भाग लिया। 

Must Read: क्या अशोक गहलोत सचिन पायलट का बंगला खाली करवाएंगे

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :