Highlights
लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह की जयंती पर जयपुर में भव्य समारोह, सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बजेगी मार्शल धुन
जयपुर, 12 जुलाई।
देश के वीर सेनानायक ले. जनरल सगत सिंह (पद्मभूषण, पी.वी.एस.एम.) की जयंती के अवसर पर यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन द्वारा एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 14 जुलाई 2025 (सोमवार) को दोपहर 3:15 बजे जयपुर स्थित पृथ्वीराज चौहान सभागार, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित होगा।
फाउंडेशन के निदेशक बिग्रेडियर जितेन्द्रसिंह शेखावत (Retd.) ने बताया कि यह आयोजन भारतीय सैन्य इतिहास के गौरव को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। समारोह में भारतीय सेना के कई सेवारत एवं पूर्व वरिष्ठ अधिकारी, ले. जनरल सगतसिंहजी के परिजन, वीर सेनानियों के परिजन, तथा प्रबुद्ध नागरिक भाग लेंगे।
इस अवसर पर भारतीय सेना का सैन्य बैंड भी मौजूद रहेगा, जो कार्यक्रम की शुरुआत में मार्शल धुन बजाकर वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत करेगा।
सगत सिंह: पराक्रम, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा के प्रतीक
निदेशक – यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन शक्ति सिंह बांदीकुई ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह भारतीय सेना के ऐसे योद्धा थे जिन्होंने 1967 के नाथूला संघर्ष और 1971 के बांग्लादेश युद्ध में असाधारण सैन्य रणनीति से भारत को गौरव दिलाया। मेघना नदी पार करने का उनका निर्णय आज भी भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय माना जाता है। उन्हें पद्मभूषण और परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM) से सम्मानित किया गया।