जयपुर, 18 अगस्त। प्रजना फाउंडेशन ने सेंट एंसल्म्स नॉर्थ सिटी स्कूल, जयपुर में कक्षा 6वीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म, स्वच्छता और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी प्रदान करना था।
कार्यशाला का संचालन फाउंडेशन की संस्थापक एवं चेयरपर्सन प्रीति शर्मा ने किया। उन्होंने छात्राओं से खुलकर संवाद करते हुए मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया और स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ. शैलजा जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं रोहित हॉस्पिटल, जयपुर की संस्थापक सदस्य, ने छात्राओं के सवालों का सहज और स्पष्ट उत्तर दिया। वहीं, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं ‘Dfine’ ब्रांड की संस्थापक रेशु गोयल ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और उससे जुड़ी सावधानियों पर जानकारी दी तथा छात्राओं को सैनिटरी पैड्स भी वितरित किए।
प्रजना फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्राची खंडेलवाल ने कार्यक्रम में वितरित गुडीज़ के महत्व और उनके सही उपयोग को समझाया। इस दौरान विद्यालय में ‘किशोरी क्लब’ की स्थापना भी की गई, जिसका उद्देश्य छात्राओं को स्वास्थ्य, पोषण, आत्मविश्वास और नेतृत्व से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल करना है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने प्रजना फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की और इसे छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।