Last seen: 2 years ago
प्रवीण मकवाना जेआरएफ शोधार्थी हैं। निराला और भर्तहरि श्री के काव्य पर जयनारायण व्यास जोधपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं। लिखते हैं गजब का! स्वीकारते भी हैं कि मैं दक्षिणपंथ को पंसद करता हूं और वह लेखों में भी उतारता हूं। प्रवीण सहज से सहज और क्लिष्ट से क्लिष्ट लिखने की अनूठी क्षमता संयोए हैं।