BJP Rajasthan: राजस्थान में तिरंगा यात्रा को मिला जनसमर्थन: भूपेंद्र सैनी

राजस्थान में तिरंगा यात्रा को मिला जनसमर्थन: भूपेंद्र सैनी
at bjp office in jaipur
Ad

जयपुर, 20 मई 2025। भारतीय सेना के सम्मान और देशभक्ति की भावना को समर्पित तिरंगा यात्रा को लेकर राजस्थान भर में जनसामान्य में भारी उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा प्रदेश मंत्री एवं तिरंगा यात्रा के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सैनी ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है।

सैनी ने बताया कि यह यात्रा राजस्थान के 7 संभाग, 44 जिलों, 72 विधानसभाओं और 338 मंडल स्तर पर सफलतापूर्वक निकाली जा चुकी है, जिनमें 4.45 लाख नागरिकों की सहभागिता रही। अब तक कुल 454 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि 15 मई से जयपुर संभाग से शुरू हुई यह यात्रा 31 मई तक प्रदेश के 8297 शक्ति केंद्र, 52187 बूथ और प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचेगी।

अंकित चेची, जो तिरंगा यात्रा के सह-संयोजक हैं, ने कहा कि यह किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह आमजन की ओर से भारतीय सैनिकों के सम्मान में आयोजित एक राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है। यात्रा में भाजपा का झंडा या नारे नहीं हैं, बल्कि यह पूरी तरह से भारतीय सेना के समर्थन और मनोबल को बढ़ाने हेतु है।

तिरंगा यात्रा में महिलाएं, पुरुष, सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी, जवान, शहीदों के परिजन, एनसीसी छात्र, साधु-संत आदि बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी सीमा पर जाकर भारतीय जवानों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ और प्रेमसिंह बनवासा भी उपस्थित रहे।

Must Read: राजस्थान के 5 जिलों में रेड अलर्ट, जोधपुर में स्कूल-कोचिंग बंद, भारी बारिश का दौर जारी, कई इलाके पानी-पानी

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :