पेराडाईज समारोह: प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत निर्माण में हम भी भागीदार- विधानसभा अध्यक्ष ने विवेकानुदान से 156 लोगों को बांटी 5 लाख से अधिक की राशि

प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत निर्माण में हम भी भागीदार- विधानसभा अध्यक्ष ने विवेकानुदान से 156 लोगों को बांटी 5 लाख से अधिक की राशि
विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी
Ad

Highlights

विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिले के फॉयसागर रोड़ स्थित हंस पेराडाईज समारोह स्थल पर विवेकानुदान कोटे के तहत 156 लोगों को प्रति व्यक्ति को 3 हजार 250 रूपए वितरित किए।

जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी कतार में अन्तिम छोर पर खडे व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रहे है। पिछले एक दशक में भारत ने नव निर्माण की नई ऊचाईयों को छुआ है। हम भी गरीब की सेवा को गणेश की सेवा मानकर काम कर रहे है। प्रत्येक कार्य का अन्तिम उद्देश्य आम आदमी को राहत प्रदान करना है।

विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिले के फॉयसागर रोड़ स्थित हंस पेराडाईज समारोह स्थल पर विवेकानुदान कोटे के तहत 156 लोगों को प्रति व्यक्ति को 3 हजार 250 रूपए वितरित किए।

यह राशि करीब 5 लाख रूपए से अधिक की है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  देवनानी ने कहा कि देश आज नई ऊचाईयों को छू रहा है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आम आदमी को केन्द्र में मानकर योजनाए लागू की जा रही है और  जनहित के फैसले लिए जा रहे है। यह कार्य एक दशक में बहुत आगे बढ़ गया है। हम सब को भी इस भागीरथी प्रयास में सहयोग देना होगा।

उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भी आम आदमी की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि अजमेर शहर प्रत्येक दृष्टि से सुविकसित और सुव्यवस्थित बनें। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन और विकास के अन्य आयामों को ध्यान में रखकर काम हो रहा है। आने वाले 5 साल में अजमेर राजस्थान के शहरों में सबसे अग्रणी कतार में होगा।

 देवनानी ने कहा कि विवेकानुदान कोटे में वास्तविक रूप से जरूरत मन्द लोगों को शामिल कर राशि वितरित की गई है। अजमेर के गरीब लोगों की भलाई के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से योजनाओं को लागू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर का साईन्स पार्क शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसी तरह अन्य विकास कार्य भी आम जन की आवश्यकता को ध्यान में रखकर करवाए जा रहे है। इस अवसर पर कई जन प्रतिनिधि एवं आम जन उपस्थित रहे।

Must Read: आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए युवाओं को राजनीति में आने से रोका जा रहा, छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना गलत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :