पश्चिम बंगाल में दौड़ी ’ममता एक्सप्रेस’: डबल इंजन और मोहब्बत की दुकान गायब, मतगणना केन्द्र के बाहर फटा बम

डबल इंजन और मोहब्बत की दुकान गायब, मतगणना केन्द्र के बाहर फटा बम
mamata banerjee
Ad

Highlights

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव 2023 में एक बार फिर से दीदी का सिक्का चल गया है। यहां ’ममता एक्सप्रेस’ की रफ्तार में भाजपा का डबल इंजन और राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान गायब हो गई है।

कोलकाता |  Bengal Panchayat Election Result 2023: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव 2023 में एक बार फिर से दीदी का सिक्का चल गया है। 

यहां ’ममता एक्सप्रेस’ की रफ्तार में भाजपा का डबल इंजन और राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान गायब हो गई है।

पश्चिम बंगाल में 8 और 10 जुलाई को संपन्न हुए पंचायत चुनाव 2023 के लिए मंगलवार को मतगणना का काम जारी है।

अभी तक के नतीजों और रूझानों को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी की आंधी ने सभी विपक्षियों को उड़ा दिया है।

ग्राम पंचायत की 3317 सीटों में TMC ने 921, बीजेपी ने 26, कांग्रेस ने 4, लेफ्ट ने 4 सीटें जीत ली है. पंचायत समिति की 28 सीटों पर टीएमसी जीत चुकी है।

मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है, सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। इसके बावजूद कई जगहों से हिंसा की भी खबर है।

#WATCH पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटे।

राज्य में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। pic.twitter.com/FOeWgcAnzL

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023

मतगणना केन्द्र के बाहर फटा बम

जानकारी के अनुसार, आज हो रही मतगणना के दौरान डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम से धमाका किया गया है।

इसके अलावा, हुगली से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, धनियाखली विधानसभा में हमारे काउंटिंग एजेंट काउंटिंग सेंटर पर मौजूद थे लेकिन जब टीएमसी को पता चला कि बैलेट बॉक्स खुलने पर बीजेपी को ज़्यादा वोट मिल रहे हैं तो सारे एजेंट को बाहर कर दिया गया।

उसके बाद कुछ लोग मतगणना केंद्र में घुसे और महिलाओं के साथ मारपीट की गई। 

वहीं, पश्चिम बंगाल में कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित रूप से एक टीएमसी उम्मीदवार द्वारा  मतपत्रों पर स्याही और पानी फेंकने की बात कही जा रही है। जिसकेक बाद वहां हंगामा हो गया।

आपको बता दें कि राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले हैं। ऐसे में 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है। 

Must Read: PM Modi ने  CBI से कहा - कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :