रामसीन पुलिस की कार्रवाई: हत्या के प्रयास के केस में चार आरोपी गिरफ्तार

Ad

जालोर । रामसीन पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सिकवाड़ा निवासी कानाराम पुत्र रामाजी देवासी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कानाराम के पिता रामाराम ने अपनी जमीन धानसा निवासी हुकमसिंह और सियाणा निवासी दिनेशकुमार को बेच दी थी।

इस पर कानाराम पक्ष के भीमाराम ने कोर्ट में म्यूटेशन पर रोक लगाने का दावा पेश किया। इसी विवाद कोलेकर 4 अगस्त को रामसीन के पास सिकवाडा रोड पर रामाराम पुत्र वीरमाराम अपने साथियों के साथ तीन कैंपर में आए। ट्रोलों में 15 लोग सवार थे। आरोपियों ने कानाराम और भीमाराम को जान से मारने की नीयत से उनकी पिकअप ट्रोली को टक्कर मारी।

लोहे की नली और लाठियों से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में रामाराम, दिनेश कुमार, अमराराम और महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो कैंपर ट्रोले भी जब्त किए गए हैं। हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Must Read: किशोरी को जलाया नहीं, किए टुकड़े-टुकड़े, तालाब में फेंक दिया शव

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :