Rajasthan: कांग्रेस की अरूणा गौड सहित 200 महिलाओं ने ली BJP की सदस्यता

कांग्रेस की अरूणा गौड सहित 200 महिलाओं ने ली BJP की सदस्यता
कांग्रेस की अरूणा गौड सहित 200 महिलाओं ने ली BJP की सदस्यता
Ad

जयपुर, 23 मई 2025।
राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया जब राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव और ब्राह्मण महासभा की प्रदेश अध्यक्ष अरूणा गौड ने आज 200 से अधिक सर्व समाज की महिलाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां सांसद मंजू शर्मा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल, भाजपा नेत्री जयश्री गर्ग, रेखा राठौड़और अनुराधा माहेश्वरी ने सभी को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

"भाजपा ही महिलाओं को देता है वास्तविक सम्मान" — सांसद मंजू शर्मा

इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा ने कहा,

“भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जहां महिलाओं को वास्तविक सम्मान और नेतृत्व का अवसर मिलता है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे महिला सशक्तिकरण की प्रशंसा करते हुए बताया कि आज महिलाएं सेना, प्रशासन और राजनीति जैसे क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

'ऑपरेशन सिंदूर' बना महिला सम्मान का प्रतीक: अमित गोयल

भाजपा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल ने भाजपा में शामिल हुई महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा,

“ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि मोदी सरकार महिलाओं के सम्मान और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है।”

उन्होंने बताया कि सेना ने 500 किलोमीटर अंदर घुसकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया, जो देश की रक्षा नीति की दृढ़ता को दर्शाता है। साथ ही प्रधानमंत्री का यह कथन —

"मेरी नसों में रक्त नहीं, सिंदूर बह रहा है"
देश की बेटियों और बहनों के सम्मान की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है।

अरूणा गौड बोलीं— 'ऑपरेशन सिंदूर ने हमें झकझोर दिया'

भाजपा में शामिल होने के बाद अरूणा गौड ने कहा,

“पहलगाम हमले के बाद विपक्ष राजनीति में व्यस्त रहा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी बहनों के सिंदूर की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाया। यही हमारे भाजपा में आने की प्रेरणा बना।”

उन्होंने आगे कहा कि अब सभी महिलाएं एकजुट होकर मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रसेवा करेंगी।


महिला सशक्तिकरण की ओर भाजपा का बढ़ता कदम

कार्यक्रम का संचालन राजेश तांबी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं, जिनमें जोश और उत्साह साफ नजर आया।
भाजपा द्वारा महिलाओं को संगठन में प्रमुख भूमिका देने की यह पहल राजस्थान की राजनीति में एक नया अध्याय लिखने जा रही है।

Must Read: रतन देवासी ने उठाया मामला तो बोले जोगाराम पटेल फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले सांचौर के ई-मित्र की सीबीआई जांच करवाएंगे

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :