साहस को सलाम: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को घसीटते हुए ले गया गोली से घायल पुलिसकर्मी, ज्वैलर से मांगी थी 2 करोड़ की फिरौती 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को घसीटते हुए ले गया गोली से घायल पुलिसकर्मी, ज्वैलर से मांगी थी 2 करोड़ की फिरौती 
Churu Police
Ad

Highlights

- चूरू जिले के सुजानगढ में बीते दिन यानि बुधवार की शाम एक ज्वैलर को लूटने आए तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी। 
- ये हमलावर ज्वैलर को लूटने आए थे। ज्वैलर शॉप के बाहर से शॉप मालिक को टायरेग करते हुए फायरिंग की गई। 
- इस दरौरान दुकान के मालिक और ग्राहकों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। 

चूरू | राजस्थान पुलिस की बहादुरी की मिसाल एक बार फिर से देखने को मिली है। 

जिसमें पुलिस के एक बहादुर जवान रमेश मीणा ने तीन हमलावरों से मुकाबला करते हुए बाजू में गोली लगने के बावजूद एक को धर दबोचा और उसे घसीटते हुए थाने ले आया।

राज्य के चूरू जिले के सुजानगढ में बीते दिन यानि बुधवार की शाम एक ज्वैलर को लूटने आए तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी। 

ये हमलावर ज्वैलर को लूटने आए थे। ज्वैलर शॉप के बाहर से शॉप मालिक को टायरेग करते हुए फायरिंग की गई। 

इस दरौरान दुकान के मालिक और ग्राहकों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। 

ज्वैलरी शॉप के सुरक्षागार्ड ने भी लुटेरों से मुकाबला किया। इसी दौरान ज्वैलरी शॉप के पास ही पुलिस कांस्टेबल रमेश मीणा भी मौजूद थे। 

भरे बाजार फायरिंग की घटना होते देख कांस्टेबल रमेश मीणा ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से मुकाबला किया।

इस दौरान दो बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए वहां से फरार होने में कामयाब हो गए, लेकिन एक बदमाश को रमेश मीणा ने धर दबोचा।

फायरिंग की घटना में बाजू में गोली लगने के बावजूद भी कांस्टेबल रमेश मीणा पीछे नहीं हटे और हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सुजानगढ में जेडीजे ज्वैलर शॉप के मालिक पवन सोनी के पास कुछ दिनों पहले वाट्सअप कॉल पर कॉल आया था। जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का रोहित गोदारा बताते हुए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।

साथ ही रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। जिसके चलते तीन बदमाश ने उनकी ज्वैलरी शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 

ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है।


कांस्टेबल रमेश मीणा की बहादुरी को सभी लोग सलाम कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी रमेश मीणा की हिम्मत की दाद देते हुए ट्वीट किया है। 

सुजानगढ़ पुलिस के कांस्टेबल श्री रमेश मीणा की बहादुरी और साहस को सलाम है। श्री रमेश ने कंधे में गोली लगने के बावजूद ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग करने वाले अपराधी को धर दबोचा और अपने ज़ख्मी हाथ से उसे घसीट ले गए।

राजस्थान पुलिस के पराक्रम पर अभिमान है।

गेलेन्ट्री प्रमोशन का ऐलान

वहीं दूसरी ओर, पुलिस कांस्टेबल रमेश मीणा की बहादुरी की सराहना करते हुए डीजीपी उमेश मिश्रा और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने कॉल करके उन्हें बधाई दी है। 
डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस कांस्टेबल रमेश मीणा को गेलेन्ट्री प्रमोशन देने का ऐलान किया है। 

Must Read: राजनाथ सिंह करेंगे रवाना, सबसे बड़ा क्षेत्र करेगी कवर, 51 विधानसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :