Rajasthan Vidhansabha: सीकर में बंद मार्गों पर पुनः बस का संचालन प्रारम्भ किया जाएगा - परिवहन मंत्री

Ad

जयपुर, 19 जुलाई | परिवहन मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा में घोषणा की कि सीकर में बस चलाने की मांग को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा बंद मार्गों पर पुनः बस का संचालन प्रारम्भ किया जाएगा।

परिवहन मंत्री विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से 2024 की अवधि में राजस्थान रोडवेज के सीकर डिपो द्वारा सीकर-नावां-अजमेर, सीकर-रोहतक-देहली, सीकर-लाडनूं-कोछोर-चूरू, सीकर-लाडनूं-डीडवाना तथा सीकर-फतेहपुरा-शाहपुरा-डीडवाना मार्गों पर बस संचालन बंद कर दिया गया था।

विधायक गोरधन के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी, सीकर के क्षेत्राधिकार में विगत पांच वर्षों (जुलाई 2019 से जून 2024) में कुल 71,830 वाहनों के चालान बनाए गए, जिनसे कुल राजस्व 3,593.66 लाख रुपये प्राप्त हुआ। 

इस अवधि में कुल 2,052 वाहन जब्त किए गए, जिनमें से 30 वाहनों की नीलामी से कुल 34.08 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित किया गया। अतः इस अवधि में वाहनों के चालान, जब्ती एवं जब्त वाहनों की नीलामी से कुल 3,627.74 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित किया गया।

परिवहन मंत्री ने आगे बताया कि सीकर-नावां-अजमेर और सीकर-लाडनूं-डीडवाना मार्गों पर निगम के अन्य आगारों द्वारा बसों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम के पास नई बसें उपलब्ध होने पर शेष तीनों मार्गों सीकर-रोहतक-देहली, सीकर-लाडनूं-कोछोर-चूरू और सीकर-फतेहपुरा-शाहपुरा-डीडवाना मार्गों पर भी बसें संचालित की जाएंगी।

Must Read: सत्ता में भागीदारी के लिए जयपुर में होगा देश और प्रदेश के लाखों क्षत्रियों का महापड़ाव

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :