Highlights
सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस बार चुनाव से दो महीने पहले ही कांग्रेस के टिकट तय करवाने की पैरवी की है। साथ ही गहलोत ने यह भी माना है कि कई मौजूदा विधायक चुनाव हार रहे हैं।
जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Election 2023) सिर पर हैं और जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है।
सत्तारूढ़ कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है।
सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस बार चुनाव से दो महीने पहले ही कांग्रेस के टिकट तय करवाने की पैरवी की है।
साथ ही गहलोत ने यह भी माना है कि कई मौजूदा विधायक चुनाव हार रहे हैं।
ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि इस बार नए चेहरों को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उतारेगी।
लेकिन उन्होंने अपने मन की बात भी मीडिया के सामने रख दी। सीएम गहलोत ने कहा कि मैं चाहता हूं सरकार बचाने वाले विधायकों के टिकट नहीं कटे।
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जोधपुर प्रवास के अंतिम दिन मीडिया से वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान गहलोत ने भाजपा को भी जमकर आड़े हाथों लिया।
नए चेहरों को मौका, कई विधायकों का पत्ता साफ
मुख्यमंत्री गहलोत नेे कहा कि इस बार लग रहा है, जनता का मूड सरकार रिपीट करने का है। पार्टी नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है।
भले ही युवाओं को मौका दिया जाए, लेकिन मैं चाहता हूं कि सरकार बचाने वाले किसी भी विधायक का टिकट न कटे।
सर्वे के आधार पर कुछ विधायकों का पत्ता साफ होना तय है।
बता दें कि सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेठी ने मंथन शुरू कर दिया है।
पहले दिन वॉर रूम में करीब 2 घंटे की बैठक चली जिसमें सभी नेताओं ने तय किया कि पिछले चुनावों में 30 हजार से ज्यादा वोटों से हारने वाले नेताओं को इस बार टिकट नहीं दिया जाए।
इसी के साथ लगातार दो बार हार का मुंह देख चुके नेताओं को भी टिकट नहीं दिए जाने के सुझाव बैठक में सामने आए।