Rajasthan : जिला परिषद सदस्य बने ठेकेदार, न कोई जांच और न आ रही आंच

जिला परिषद सदस्य बने ठेकेदार, न कोई जांच और न आ रही आंच
Ad

Highlights

  • जिला परिषद सदस्यों की ठेकेदारी पर सवाल:
    सिरोही जिले में जिला परिषद सदस्य खुद की फर्म के नाम से ग्राम पंचायतों में ठेके ले रहे हैं, आरोप अर्जुनराम भील और मगनलाल कोली पर।
  • तीन वर्षों से चल रहा है सिलसिला:
    इन दोनों जनप्रतिनिधियों की फर्मों को पिछले तीन साल से लगातार पंचायतों में टेंडर मिल रहे हैं, शिकायतें होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं।
  • प्रशासन का जवाब सिर्फ 'जांच जारी है':
    मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल का कहना है कि शिकायत मिली है और जांच चल रही है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट नतीजा सामने नहीं आया।

सिरोही |  जिला परिषद सदस्य भी अब ठेकेदार बन कर ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी कर रहे हैं। जिले की कई ग्राम पंचायतों में ये अपना रसूख दिखाकर ठेके आवंटित करवा रहे हैं। कम से कम तीन वर्षों से तो यहीं चल रहा है। जिला परिषद सदस्यों की ठेकेदारी के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी तक भी शिकायत पहुंच चुकी है। लेकिन अभी तक जांच होने का ही हवाला दिया जा रहा है। वैसे न तो कोई जांच हुई है और न ही इन जिला परिषद सदस्यों की ठेकेदारी पर अभी कोई आंच आई है।

खुद के नाम से खोल रखी है फर्म
जिला परिषद के दो सदस्य अर्जुनराम भील व मगनलाल कोली पर ठेकेदारी का आरोप है। दोनों ही सदस्यों ने अपने नाम से ठेकेदारी फर्म खोल रखी है, जिसके जरिए ये ग्राम पंचायतों में ठेके आवंटित करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों से तो ये लोग लगातार ठेके ले रहे हैं।

मगनलाल को मेर मंडवाड़ा में टेंडर
बताया जा रहा है कि जिला परिषद सदस्य मगनलाल कोली ने माधव कंस्ट्रक्शन क्यारिया के नाम से फर्म ले रखी है। वहीं, सिरोही समिति की मेर मंडवाड़ा ग्राम पंचायत में इनको इस फर्म के नाम टेंडर आवंटित किया गया है।

अर्जुनराम को लगातार तीन वर्ष से टेंडर
इसी तरह जिला परिषद सदस्य अर्जुनराम भील अपनी फर्म विक्रम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर है। वे वर्ष-2021 से लगातार टेंडर प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। रेवदर पंचायत समिति की जैतावाड़ा, बांट व सोरडा में टेंडर लिए गए हैं। फिलवक्त इस फर्म को बांट व सोरडा में टेंडर आवंटित हंै।

हम जांच कर रहे हैं...
इस तरह की शिकायत आई है, जिसमें बताया गया है कि जिला परिषद सदस्य अपनी फर्म के जरिए टेंडर ले रहे हैं। मामले में हम जांच कर रहे हैं।
- प्रकाशचंद्र अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, सिरोही

Must Read: राहुल गांधी की सभा ने लगाया हेरिटेज मेयर के फैसले पर विराम

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :