जयपुर में महिला शक्ति का अद्वितीय परचम: बधाल हेरिटेज रिसोर्ट में गूंजी तलवारों की टंकार

बधाल हेरिटेज रिसोर्ट में गूंजी तलवारों की टंकार
बधाल हेरिटेज रिसोर्ट
Ad

Highlights

  • जयपुर में गूंजी शमशीरों की झंकार: बेटियों ने दिखाया दम

  • नारी शक्ति का प्रदर्शन: तलवार, लाठी और आत्मरक्षा में निपुण हुईं महिलाएं

  • परंपरा से शक्ति तक: जयपुर में महिलाओं ने रचा नया इतिहास

जयपुर। जोबनेर रोड स्थित बधाल हेरीटेज रिसोर्ट में जय भवानी मातृशक्ति शमशीर संघ के तत्वावधान में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिलाओं और बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा एवं पारंपरिक युद्धकला के प्रशिक्षण और प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 प्रतिभागियों ने पारंपरिक लहरिया पोशाक में तलवारबाजी, लाठी चलाना और कराटे का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह कार्यक्रम राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत एवं दहेज विरोधी क्षत्रिय मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। संस्थापक महेन्द्र सिंह जाखली ने जानकारी दी कि इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ को विभिन्न संगठनों का महासंघ प्रमुख बनाए जाने पर उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

जयपुर संभाग अध्यक्ष विजयलक्ष्मी शेखावत ने बताया कि प्रशिक्षक टीनू राठौड़ एवं हिमांशी  द्वारा 15 दिनों तक कुल 150 महिलाओं और बच्चियों को पारंपरिक शस्त्र प्रशिक्षण एवं आत्मरक्षा की तकनीकों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को दातार सिंह बधाल द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे
भंवर मंजीतसिंह, गणपत सिंह, लक्ष्मणसिंह गोगटीया, भवानी सिंह रांवा, गजेंद्र सिंह, दातार सिंह बधाल, नन्दसिंह, नाथू सिंह, रमा कँवर, सुमन कँवर, पुष्पा कँवर, आनंद सिंह जालसू, रघुवीर सिंह नाथावत, RPS (सेवानिवृत्त) सुरेंद्र सिंह खंगारोत सहित कई गणमान्य अतिथिमौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक सहभोज के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सहभागिता की।

Must Read: ताजपोशी के लिए दिल्ली से जयपुर आ रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के काफिले में हादसा! 

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :