अजमेर में विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ: दिया कुमारी ने किया जिला विकास पुस्तिका का विमोचन

दिया कुमारी ने किया जिला विकास पुस्तिका का विमोचन
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
Ad

Highlights

दिया कुमारी ने कहा कि सरकार ने पंच गौरव के रूप में एक नई शुरूआत की है। इससे स्थानीय उत्पदों तथा परम्पराओं को नया मंच मिलेगा। पुष्कर के गुलाब, किशनगढ़ के ग्रेनाईट, ग्रामीण क्षेत्रों का खेल कबड्डी तथा पुष्कर के पर्यटक स्थलों की पहुंच नए क्षेत्रों में होगी। इस कारण आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने के साथ ही क्षेत्र मेंं रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी।

उप मुख्यमंत्री एवं अजमेर जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर अजमेर जिले के सूचना केन्द्र की नवनिर्मित आर्ट गैलेरी में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। 

दिया कुमारी ने जिला विकास प्रदर्शनी में विभागवार लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। इसमें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि विभाग द्वारा उन्नत फसल के बीज एवं उत्पाद, सहित जिले के पंच गौरव प्रदर्शन स्टाल का भी अवलोकन किया। इसमें एक जिला एक उपज में गुलाब, एक प्रजाति नीम, एक उत्पाद ग्रेनाइट, एक खेल कबड्डी एवं एक पर्यटक स्थल पुष्कर के कियोस्क की सराहना की। 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सूचना केन्द्र में नवनिर्मित आर्ट गैलेरी को जवाहर कला केन्द्र की तर्ज पर विकसित करने की बात कही। इससे सूचना केन्द्र अजमेर की सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों का केन्द्र बनेगा। इसके लिए प्रस्ताव बना कर समक्ष स्तर पर भिजवाने के निर्देश उप मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए। इसके विकसित होने से अजमेर के प्रबुद्ध वर्ग, कलाकारों, रंगकर्मियों, छायाकारों एवं अन्य वर्गों को लाभ मिलेगा।

दिया कुमारी ने कहा कि सरकार ने पंच गौरव के रूप में एक नई शुरूआत की है। इससे स्थानीय उत्पदों तथा परम्पराओं को नया मंच मिलेगा। पुष्कर के गुलाब, किशनगढ़ के ग्रेनाईट, ग्रामीण क्षेत्रों का खेल कबड्डी तथा पुष्कर के पर्यटक स्थलों की पहुंच नए क्षेत्रों में होगी। इस कारण आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने के साथ ही क्षेत्र मेंं रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने कहा कि विकास प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार के द्वारा एक वर्ष में किए गए कार्य को प्रस्तुत किया गया है। इसमें राज्य एवं जिले की विभागवार उपलब्धियों को भी स्थान दिया गया है। समस्त अजमेरवासियों को इसका अवलोकन करना चाहिए। अजमेर में हुए विकास कार्यों के प्रदर्शित होने से आम जन इनके बारे में विस्तार से जान पाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा के द्वारा किसानों, पशुपालकों एवं युवाओं को कई सौगातें दी है। राईजिंग राजस्थान में हुए 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू विकसित राजस्थान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। राजस्थान एक नई आर्थिक शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है। किसान भी अन्नदाता से ऊर्जादाता बनकर आर्थिक रूप से सक्षम बन रहे है। पुष्कर को अयोध्याजी एवं काशीजी की तरह भव्य बनाया जाएगा।

राजस्थान वित्त निगम के प्रबन्ध निदेशक एवं एक वर्ष के आयोजनों के पर्यवेक्षक  हरि मोहन मीणा द्वारा भी विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री  सुरेश सिंह रावत, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष  ओंकार सिंह लखावत,  देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष  ओमप्रकाश भडाणा, नसीराबाद के विधायक  रामस्वरूप लाम्बा सहित जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Must Read: दिवाली की साफ-सफाई में लगे परिवार पर काल बनकर दौड़ा करंट, एक-एक कर चार सदस्यों की मौत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :