टीना डाबी फिर से चर्चा में : जानिए, अंबेडकर जयंती पर ऐसा क्या कहा टीना डाबी ने जो हो गया वायरल

जानिए, अंबेडकर जयंती पर ऐसा क्या कहा टीना डाबी ने जो हो गया वायरल
tina dabi
Ad

Jaipur

युवा आईएएस अधिकारी टीना डाबी किसी ना किसी वजह से चर्चाओँ में रहती हैं. टीना कुछ भी करती है या कुछ भी कहती हैं, उसके वायरल होने की गारंटी पक्की मानी जाती है.

टीना के लाखों फॉलोवर उनकी हर एक बात को ना केवल सुनते हैं बल्कि इतना शेयर करते हैं कि वो वायरल हो जाता है.  . 

अब टीना डाबी का एक स्पीच जमकर वायरल हो रहा है जिसके लिए हर तरफ से उन्हें तारीफ मिल रही है. 

गौरतलब है कि कल पूरे देश में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई थी. इसी सिलसिले में जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी जैसलमेर के अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची. 

इस कार्यक्रम में स्पीच देते हुए टीना ने ऐसा कह दिया कि वह जमकर वायरल हो गया. अपने स्पीच में टीना ने बाबा साहब को याद किया और कहा कि महिलाओं को समानता का अधिकार देने का श्रेय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को जाता है. 

तो मैं नहीं बन पाती कलेक्टर 

अपने स्पीच में टीना डाबी ने डॉ अंबेडकर पर बोलते हुए कहा कि अगर डॉ अंबेडकर नहीं होते तो दलित महिला कभी कलेक्टर नहीं बन पाती.

आगे बोलते हुए टीना ने कहा कि इसमें कोई दो-राय नहीं है कि बाबा साहब की वजह से हम सबको समान अधिकार मिले हैं और दलितों को शिक्षा सम्मान मिला है. 

टीना डाबी खुद को मानती है अंबेडकर की फॉलोवर, बौद्ध रीति रिवाज से किया था विवाह 

upsc टॉपर टीना डाबी खुद को बाबा साहब अंबेडकर की फॉलोवर मानती हैं. बीते साल उनका विवाह भी खास चर्चा में रहा.

अपने ही बैच के अतहर आमिर खान से तलाक के बाद टीना ने दूसरी शादी सीनियर आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे के साथ की. ये शादी पूरे देश में खास चर्चा का विषय रही.

टीना ने ये शादी बौद्ध रीति रिवाज से की और शादी की जो फोटो सामने आई उसमें भगवान बुद्ध और बाबा साहब डॉ अंबेडकर की तस्वीर नजर आई. 

Must Read: राजस्थान को नंबर वन बनाने के लिए कवायद शुरू

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :