मोटरसाइकिल जाएगी तो आरसी वापस आएगी: भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी बोले- जिला नहीं बनाया तो कम से कम सांचौर में तो मत मिलाओ

भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी बोले- जिला नहीं बनाया तो कम से कम सांचौर में तो मत मिलाओ
Bhinmal MLA Puraram Choudhary
Ad

Highlights

मेरी मुख्यमंत्री महोदय से विनती है अगर भीनमाल को जिला नहीं बनाते हैं तो कम से कम हमें सांचौर में तो मत मिलाओ। अगर संचौर में कोई मोटरसाइकिल लेकर गया तो आपको मोटरसाइकिल वापस नहीं मिलेगी, बल्कि आपको उसकी आरसी लेकर आना पड़ेगा। 

जयपुर | राजस्थान को 19 नए जिले मिलने की घोषणा के साथ ही प्रदेश के कई विधायकों में आक्रोश भी छा गया है। दरअसल इन विधायकों की मांग थी कि इनके क्षेत्र को भी जिले में तब्दील किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अब अपनी मांगों के पूरा नहीं होने से इनमें गहलोत सरकार के खिलाफ नाराजगी है। इसी नाराजगी को लेकर जालोर ज़िले के भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में जोरदार बात कह डाली। 

सांचौर को जिला बनाए जाने और भीनमाल की अनदेखी किए जाने के बाद से इस क्षेत्र के लोगोें और विधायक इसे जिला बनाने की मांग पर अड़े हुए है।

भीनमाल में दिनों-दिन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में क्षेत्र के विधायक पूराराम चौधरी आज विधानसभा में अपना विरोध जताने के लिए काला साफा लगाकर पहुंचे।

विधायक महोदय ने सदन में अपनी मांग रखते हुए अध्यक्ष महोदय से कहा कि, हमारे भीनमाल को नए जिला बनाने से वंचित रखा गया। भीनमाल में विश्वप्रसिद्ध मंदिर है जिसे भी नजरअंदाज कर दिया। 

मेरी मुख्यमंत्री महोदय से विनती है अगर भीनमाल को जिला नहीं बनाते हैं तो कम से कम हमें सांचौर में तो मत मिलाओ।

अगर संचौर में कोई मोटरसाइकिल लेकर गया तो आपको मोटरसाइकिल वापस नहीं मिलेगी, बल्कि आपको उसकी आरसी लेकर आना पड़ेगा। 

अगर कोई जनहानि होगी या किसी सरकारी संपत्ति का नुकसान होगा तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। 

आपको बताना चाहेंगे कि भीनमाल को नया जिला नहीं बनाने के बाद से क्षेत्र के लोग बेहद आक्रोशित है और उपखड़ क्षेत्र समेत आस-पास के गांव के बाज़ार पूर्णतय बन्द रख अपना विरोध जता रहे हैं। 

जिला बनाने के लिए तो क्षेत्र के भाजपा और कांग्रेस ने भी एक हो गए और एक साथ धरने पर बैठे नजर आए। 

Must Read: राजस्थान में कितनी होंगी लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं की रिजर्व सीट? जानें पूरा गणित

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :