बम बनाने में महारथी: जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले 2 आतंकी NIA के हत्थे चढ़े

जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले 2 आतंकी NIA के हत्थे चढ़े
Ad

Highlights

NIA की गिरफ्त में आए आईएसआईएस की एक संस्था अलसुफा से जुड़े दोनों संदिग्ध आतंकी मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के रहने वाले हैं। पकड़े गए दोनों आतंकी बम बनाने में माहिर है। 

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी कामयाबी मिली है। 

NIA ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर प्रदेश की राजधानी जयपुर को दहलाने की साजिश को विफल कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार, एनआईए की गिरफ्त में आए ISIS की एक संस्था अलसुफा से जुड़े दोनों संदिग्ध आतंकी मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के रहने वाले हैं। 

बम बनाने में माहिर

पकड़े गए दोनों आतंकी बम बनाने में माहिर है। ये महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी बनाने और विस्फोट करने की ट्रेनिंग देने के लिए शिविरों का संचालन कर रहे थे। 

एनआईए की गिरफ्त में आए आतंकियों का नाम मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान उर्फ यूनुस है। 

इन दोनों को सोमवार को जयपुर में एनआईए मामलों की विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया गया है।

इन दोनों आरोपियों की तलाश में जांच एजेंसी पिछले साल से ही लगी हुई थी। इन दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। 

ऐसे हुए गिरफ्तार

बताया गया है कि पुणे के कोथरुड़ इलाके में दोनों आतंकी इमरान और यूनुस बम बनाने की ट्रेनिंग दे रहे थे। 

18-19 जुलाई की रात को पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान कोथरुड़ से पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा था। 

जब पुलिस को दोनों पर शक हुआ तो इनके घर की तलाशी ली गई जहां से जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल, लैपटॉप बरामद हुए।

इसके बाद पुणे पुलिस ने जांच एजेंसी एनआईए को सूचित किया जिसके बाद एजेंसी ने प्रोडक्शन वारंट पर पुणे से गिरफ्तार कर सोमवार को जयपुर लाया गया।

पिछले साल मार्च में चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में पकड़े गए थे

गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में प्रदेश के चितौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में जयपुर को दहलाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ था। 

पुलिस ने जुबेर, अल्तमश शेरानी और सैफुल्ला को विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री के साथ पकड़ा था। 

तब इनके साथी ये दोनों इमरान और यूनुस फरार हो गए थे। इसके बाद दोनों यहां से पहले मुंबई गए और फिर पुणे चले गए थे।

तब खुलासा हुआ था कि ये लोग कार से विस्फोटक जयपुर ले जा रहे थे और जयपुर से करीब 10 किलोमीटर पहले विस्फोटक को जमीन में दबाकर रखने की तैयारी थी। 

ये सब जयपुर को बम धमाकों से दहलाने में इस विस्फोटक का इस्तेमाल करने वाले थे। 

Must Read: पीएम मोदी के अजमेर आने से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ मोदी गो बैक

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :