बज चुका चुनावी बिगुल: 30 अक्टूबर से नामिनेशन प्रक्रिया शुरू, 7 नवंबर से मतदान, जानें कैसा रहेगा चुनावों का कार्यक्रम

30 अक्टूबर से नामिनेशन प्रक्रिया शुरू, 7 नवंबर से मतदान, जानें कैसा रहेगा चुनावों का कार्यक्रम
Ad

Highlights

भारत निर्वाचन आयोग ने आज राजस्थान समेत पांचों राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिसके अनसुार, राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में एक चरण में ही मतदान होगा। 

जयपुर | विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख को लेकर किया जा रहा इंतजार सोमवार को खत्म हो गया है। 

भारत निर्वाचन आयोग ने आज राजस्थान समेत पांचों राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 

जिसके अनुसार, राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में एक चरण में ही मतदान होगा। 

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी।

वहीं मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि मध्य प्रदेश में 17 नबवंबर को मतदान होगा।

सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। 

ऐसा रहेगा चुनावी कार्यक्रम

- 09 अक्टूबर यानि आज से आचार संहिता लागू।

- 30 अक्टूबर से अधिसूचना और नामिनेशन प्रक्रिया शुरू।

- 06 नवंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख।

- 07 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी।

- 09 नवम्बर को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख।

- 03 दिसंबर को परिणामों की घोषणा। 

इन तारीखों पर होंगे विधानसभा चुनाव

राजस्थान - 23 नवंबर को मतदान 

मध्य प्रदेश -  17 नवंबर को मतदान 

छत्तीसगढ़ - 07 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान 

मिजोरम - 07 नवंबर को मतदान 

तेलंगाना - 30 नवंबर को मतदान 

दिव्यांग घर बैठे ही डाल पाएंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिव्यांग के कुल मतदाताओं की संख्या 17.34 लाख है, अगर वे मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें उनके घर से भी मतदान करने की सुविधा मिलेगी। 

Must Read: पिछले 24 घंटे में देशभर में 10 हजार पार नए मामले, 23 की मौत, राजस्थान में 400 पार मिले नए मरीज

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :