Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता जज्बे का प्रतीक: सीएम भजनलाल शर्मा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता जज्बे का प्रतीक: सीएम भजनलाल शर्मा
Bhajanlal Sharma in Tiranga Yatra Jaipur
Ad

Highlights

सिंदूर यात्रा हवामहल से प्रारंभ होकर बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पर सम्पन्न हुई। इस दौरान भारत माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।

जयपुर, 20 मई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जयपुर में आयोजित सिंदूर यात्रा’ में धर्मपत्नी गीता शर्मा के साथ भाग लेकर देशवासियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने का दुस्साहस किया था।

सीएम शर्मा ने कहा, "हमारे वीर जवानों ने केवल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया बल्कि पाकिस्तान को भारत की सैन्य ताकत का अहसास भी कराया। सिंदूर हमारी संस्कृति, अस्मिता और नारी सम्मान का प्रतीक है।" उन्होंने विश्वास जताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की यह गाथा पूरे देश में प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दृढ़ता से कहा था कि आतंकियों को कल्पना से परे सजा दी जाएगी, और हमारी सेना ने वैज्ञानिकों के साथ मिलकर सीमापार आतंक के अड्डों को तहस-नहस कर दिया।

सीएम ने ऑपरेशन में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए कहा कि भारत की एकता और संकल्प ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि आतंक के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की बहादुरी को भी विशेष रूप से सराहा और कहा कि इन बेटियों ने पूरी दुनिया को भारत की सैन्य ताकत और नारी शक्ति का परिचय कराया है।

गीता देवी ने भी सिंदूर यात्रा में पैदल भाग लिया और महिलाओं के जोश देशभक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की बेटियाँ आज हर मोर्चे पर आगे हैं और यह यात्रा उनके सम्मान में एक प्रेरक कदम है।

यह सिंदूर यात्रा हवामहल से प्रारंभ होकर बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पर सम्पन्न हुई। इस दौरान भारत माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, सांसद डॉ. मंजू शर्मा, मेयर कुसुम यादव, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का गुर्जर, प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, प्रदेश मंत्री स्टेफी चौहान, अभियान सह-संयोजक अपूर्वा सिंह, भाजपा नेता रवि नैय्यर, चन्द्रमनोहर बटवाडा, मोहन लाल गुप्ता सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं हजारों महिलाएं उपस्थित रहीं।

Must Read: राजस्थान विधानसभा में भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ पर निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :