PM Modi's Praises Ashok Gehlot: प्रधान मंत्री मोदी ने कहा -गहलोत हमारे मित्र, राजनैतिक संकट में भी वक्त निकाला।

प्रधान मंत्री मोदी ने कहा -गहलोत हमारे मित्र, राजनैतिक संकट में भी वक्त निकाला।
Ad

Highlights

कांग्रेस पर सियासी निशाना साधते हुए मोदी ने कहा -गहलोत मेरे मित्र हैं।  इन दिनों राजनितिक आपाधापी और अनेक संकटों से गुजर रहे हैं। 

प्रधान मंत्री ने सीएम गहलोत का स्वागत और अभिननदन करते हुए कहा कि गहलोतजी के हाथ में दो -दो लड्डू हैं।  

Jaipur:

जयपुर से दिल्ली कैंट के लिए बुधवार से शुरू हुई वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही आज प्रधान मंत्री मोदी ने कांग्रेस में चल रही अंतरकलह पर चुटकी ली और सीएम अशोक गहलोत पर तंज कैसा।  कांग्रेस पर सियासी निशाना साधते हुए मोदी ने कहा -गहलोत मेरे मित्र हैं।  इन दिनों राजनितिक आपाधापी और अनेक संकटों से गुजर रहे हैं। 

वनडे भारत के शुभारम्भ समारोह में वीसी के जरिये सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा -गहलोतजी का मैं विशेष रूप से आभार प्रकट करता हूँ। इन दिनों वह राजनितिक आपाधापी और अनेक संकटों से गुजर रहे हैं ,उसके बावजूद विकास के काम के लिए समय निकाल कर आये और रेलवे के इस कार्यक्रम में आकर हिस्सा लिया। 

प्रधान मंत्री ने सीएम गहलोत का स्वागत और अभिननदन करते हुए कहा कि गहलोतजी के हाथ में दो -दो लड्डू हैं।  रेलमंत्री भी राजस्थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमेन भी राजस्थान के हैं। इस अवसर पर सीएम गहलोत ने आदिवासी अंचल के बांसवाड़ा ,करौली और टोंक जैसे जिलों को जोड़ने की मांग की तो पीएम मोदी ने अब तक रेलवे में हो रही कथित राजनीति  के बहाने पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर ले लिया।

पीएम मोदी ने कहा -जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था वह अब तक नहीं पाया।  लेकिन आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि वो काम भी आज आपने मेरे सामने रखे हैं। आपका ये विश्वास ही मेरी मित्रता की ताकत है और एक मित्र के नाते आप जो भरोसा रखते हैं ,इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त  करता हूँ।

इस अवसर पर प्रधान मंत्री ने रेलवे में हो रहे सुधार कार्यों और तकनीकीकरण की तारीफ की वहीँ गहलोत ने कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया के जरिये पीएम के इस कथन पर एतराज जताया कि  आजादी के बाद रेलवे आधुनिकीकरण पर राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा।  गहलोत ने लाल बहादुर शास्त्री समेत सभी रेल मंत्रियों की महत्ति भूमिका को रेखांकित करते हुए अपना एतराज दर्ज कराया है।

Must Read: महिलाओं की सुरक्षा में विफल रही है गहलोत सरकार — महिला सुरक्षा पर दिया कुमारी और रंजीता कोली का तीखा हमला

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :