Highlights
Rajasthan election 2023: चुनावों से पहले प्रदेश में सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 27 जुलाई को सीकर दौरे पर हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश को 5 मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे। ये कॉलेज धौलपुर, चित्तौड़गढ़,सिरोही, गंगानगर और सीकर के लिए आवंटित हैं।
Rajasthan election 2023: चुनावों से पहले प्रदेश में सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 27 जुलाई को सीकर दौरे पर हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश को 5 मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे। ये कॉलेज धौलपुर, चित्तौड़गढ़,सिरोही, गंगानगर और सीकर के लिए आवंटित हैं।
पार्टी सुत्रों के के अनुसार, पीएम मोदी इसी दिन एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, झुंझुनूं, बारां, टाेंक और जैसलमेर मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास करेंगे।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सीएम गहलोत भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे।
बीजेपी नेताओं ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) , प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान महामंत्री ने पांडाल व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि सीकर-झुंझुनूं की धरती किसानों और जवानों की धरती है।
27 तारीख को शेखावटी की जनता अपने लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए लाखों की संख्या में सीकर के जिला स्टेडियम पहुंचेगी।