SDRF रेक्सयू टीम ने बचाया : जवाई बांध के गेट खोलने से नदी में उफान के बीच फंस गए 4 मजदूर

जवाई बांध के गेट खोलने से नदी में उफान के बीच फंस गए 4 मजदूर
Jawai Bandh
Ad

Highlights

चारों श्रमिक नदी के बहाव क्षेत्र में एक कुएं पर काम कर रहे थे, तभी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। सभी मजदूरों को SDRF की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है।

सिरोही/ महावीर जैन | सिरोही जिले के शिवगंज में जवाई नदी में पानी के बहाव के बीच शनिवार की शाम को  चार मजदूर फंस गए।

चारों श्रमिक नदी के बहाव क्षेत्र में एक कुएं पर काम कर रहे थे, तभी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। सभी मजदूरों को SDRF की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है।

श्रमिकों के फंसने की सूचना पर स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा  (Sanyam Lodha) सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम नाव के सहारे मजदूरों तक पहुंची और सभी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया जिस पर सभी ने राहत की सास ली।

आपदा कार्यालय सिरोही के प्रभारी बीरबल सिंह  बाजीया ने बताया कि एसडीआरएफ टीम उनके नेतृत्व में  कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल लालचंद, ओमदान व सुभाषचंद्र  शाम 6 बजकर 40 मिनिट पर रवाना होकर रात 8 बजकर 15 मिनिट पर घटना स्थल पर पहुची।

टीम में कुल 22 जवान  थे जो सभी जरूरी उपकरणों व साधन के साथ पहुचे ओर चलती बरसात में नदी में नाव लेकर गए और जवाई नदी के टापू पर फसे 4 लोगो को नाव में बिठाकर सुरक्षित लेकर आये तो मौके पर उपस्थित विधायक संयम लोढा ,जिला कलक्टर डॉ भवंरलाल व एस पी ज्येष्ठा मैत्रीय सहित लोगो ने आपदा टीम के साहस व शौर्य की सराहना कर उनका अभिनंदन किया।

नाव से उतरते ही कुआ बनाने के कार्य के लिए गए श्रमिक श्रवण ,कैलाश,प्रकाश व मंजू ने  अपना जीवन बचाने के लिए आई SDRF की टीम व एडमिनिस्ट्रेशन का धन्यवाद कर कैसे फसे व कैसे पानी आया के बारे में बताया । आपदा पुलिस के सीनियर अफसरो के मार्गदर्शन में पूरी टीम ने यह रेक्सयू ऑपरेशन कर सफलता हासिल की। 

नदी में फंसे थे 3 युवा व एक महिला 

जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि नदी में चार श्रमिकों के फंसने की जानकारी मिली थी। सूचना पर आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी के बीच में कुएं की दीवार पर बैठे हुए चारों मजदूरों 3 युवा व एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया ।

बचाये गए श्रमिको को उनके घर भेजा गया और विधायक संयम लोढा ने मुख्यमंत्री गहलोत जो हैदराबाद में थे उनको इस हादसे की पूरी जानकारी दी और बताया कि आपदा टीम ने चारों को बचाने में किस तरह सफलता हासिल की ।

खोले गए थे जवाई बांध के गेट

दरअसल, पानी ओवरफ्लो होने कारण जवाई बांध के कल तीन गेट खोले गए थे, जिससे नदी में अचानक जल का स्तर बढ़ गया। इस बीच नदी के बहाव क्षेत्र में कुएं पर काम कर रहे चार मजदूर पानी के तेज बहाव के बीच फंस गए। चारों श्रमिक कुएं की दीवार पर बैठकर पानी का बहाव कम होने का इंतजार करते रहे।

बारिश और रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच एसडीआरएफ की टीम नाव के सहारे मजदूरों तक पहुंची और उन्हें बाहर निकाल लिया।

आज खोले  6 गेट 
जवाई बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ने से रविवार को 6 गेट खोलकर 1-1 इंच पानी छोड़ा जा रहा है और इसके लिए पाली, जालोर व सिरोही जिलो को एलर्ट किया गया है कि वे बहाव क्षेत्र में कोई अनहोनी नहीं हो उसका ध्यान रखें व जनता में सूचना प्रसारित करें। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से जनता को बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील ग्रामीणों से की है।

Must Read: विधानसभा चुनाव में अपनी ऊंची उड़ान के लिए तैयार सचिन पायलट, मोदी लहर से बच नहीं पाए थे

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :