पंचायतीराज विभाग: गोमाता और वृक्षों के संरक्षण से ही देश बचेगा—शिक्षा मंत्री

गोमाता और वृक्षों के संरक्षण से ही देश बचेगा—शिक्षा मंत्री
कामधेनु गौशाला में पौधारोपण
Ad

Highlights

सीकर जिले के फतेहपुर बुधगिरी मढी में आयोजित अमृत पर्यावरण महोत्सव एक पेड़, देश के नाम कार्यक्रम

मंत्री मदन दिलावर ने राउमावि नयाबास फतेहपुर में 4.49 करोड़ रूपये के नये भवन का शिलान्यास किया |

जयपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री (Education and Panchayati Raj Minister)  मदन दिलावर ने कहा कि इस सृष्टि में ईश्वर की सबसे बेहतरीन सरंचना है तो गो माता है। उन्होंने कहा कि गोमाता और वृक्षों के संरक्षण से ही देश बचेगा, उन्होंने लोगों से गोमाता और वृक्षो के संरक्षण का आव्हान किया।

शिक्षा मंत्री (Education Minister) मदन दिलावर मंगलवार को सीकर जिले के फतेहपुर बुधगिरी मढी में आयोजित अमृत पर्यावरण महोत्सव एक पेड़, देश के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (chief guest) के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने उज्जवला योजना, सबसीडी (subsidy), आवास योजना सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों, स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों का आव्हान किया कि वे कम से कम चार वृक्ष लगायें । शिक्षा मंत्री ने पर्यावरण (Environment) को बचाने के लिए पेड़-पौधे की अहमियत बताने के साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने पर जोर दिया।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि अमृत पर्यावरण महोत्सव में शिक्षा विभाग (education Department) द्वारा जो पेड़ लगाये जायेंगे उनकी सुरक्षा के लिए चार लाख नरेगा श्रमिकोंं की नियुक्ति की जायेगी जिससे उनको रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने आम जनता से कहा कि बडी संख्या में पौधे लगाने के लिए वे अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पौधे लगाने की मांग के साथ ही गढ्ढे खोदने के लिए श्रमिकों की मांग का प्रस्ताव भिजवाएं ताकि समय पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने सीकर जिले में शिक्षा के विकास के लिए 64 करोड रूपयें देने की घोषणा की।

शिक्षा मंत्री (Education Minister) मदन दिलावर ने कामधेनु गौशाला में पौधारोपण (plantation) किया तथा महंत दिनेशगिरी के सानिध्य में गौ माता की पूजा अर्चना की।

कार्यक्रम में पूर्व सासंद सुमेधानंद सरस्वती ने शास्त्रों का वर्णन करते हुऐ गोवंश और पर्यावरण की महत्ता बताई । इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय  कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह में भाजपा (BJP) जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राउमावि नयाबास के नये भवन का शिलान्यास

शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने राउमावि नयाबास फतेहपुर में पी.ए.बी (P.A.B) 2023—24 योजनान्तर्गत 4.49 करोड़ रूपये की लागत से नये भवन का शिलान्यास किया। पीएम (PM)  योजना में स्कूलों के लिए सरकार पर्याप्त पैसा दे रही है।

उन्होंने कहा कि इस बार इस गांव का बच्चा या बच्ची टॉपर (topper) आना चाहिए, इसके लिए पिंसिपल साहब (Principal sir) प्रयास करे और अपनी पूरी ताकत झौंक दें की इस गांव का बच्चा राजस्थान में टॉपर (topper) हो।

Must Read: नहीं माने ये बागी, कांग्रेस के खिलाफ ही खोल रखा है मोर्चा, अब चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :