Rajasthan: रविन्द्रसिंह भाटी ने विधानसभा में फिर गाया गरीबों का दर्द

Ad

Highlights

विधायक ने कहा कि मंत्रियों की कमेटी बनाकर उस क्षेत्र की चिकित्सा, पानी और विद्यालयों को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि 73 गांवों में हालात बेहद खराब है। पूरी तरीके से अभावों में जी रहे हैं। 1981 में आया नोटिफिकेशन लोगों के लिए अभिशाप बन गया। 

राजस्थान विधानसभा में शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी ने स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए मरु राष्ट्रीय उद्यान में लोगों की परेशानी का मुद्दा उठाया। भाटी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के बावजूद वहां के लोगों को कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। जबरदस्त सम्बोधन देते हुए रविन्द्रसिंह उर्फ रवसा भाटी ने शिव विधानसभा क्षेत्र के साथ—साथ पूरे मरु राष्ट्रीय उद्यान का मामला गंभीरता से उठाया। विधायक ने कहा कि मंत्रियों की कमेटी बनाकर उस क्षेत्र की चिकित्सा, पानी और विद्यालयों को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि 73 गांवों में हालात बेहद खराब है। पूरी तरीके से अभावों में जी रहे हैं। 1981 में आया नोटिफिकेशन लोगों के लिए अभिशाप बन गया। 

Must Read: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तिरंगा यात्रा को किया रवाना, तिरंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :