Jaipur: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास
diya kumari in Jaipur
Ad

Highlights

  • दिया कुमारी ने विद्याधर नगर में साप्ताहिक जनसुनवाई की घोषणा की
  • विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही खुलेगा बालिका महाविद्यालय
  • सेटेलाइट हॉस्पिटल के प्रोजेक्ट का काम भी प्रगति पर

जयपुर – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को 36.88 करोड़ लागत से बन रहे सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। दिया कुमारी ने कहा कि मानसून में जलभराव की समस्या से सभी लोग बरसों से परेशान थे, परन्तु अब इस ड्रेनेज प्रोजेक्ट से इस समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल पाएगी।

उन्होंने कहा कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई बड़े प्रोजेक्ट, रेलवे ओवर ब्रिज, बालिका कॉलेज और सेटेलाइट हॉस्पिटल आ रहे हैं। अन्य जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मैं जल्द ही इलाके में साप्ताहिक जनसुनवाई शुरू करने जा रही हूँ।

सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूरा होने से भवानी निकेतन, ढेहर के बालाजी, अल्का सिनेमा, 1 नंबर सन एंड मून, मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर आदि क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही वार्ड नं 4 में 2.30 करोड़ रुपये की लागत से सर्वोदय कॉलोनी से लालाराम नगर बढारना में जल निकास ड्रेनेज का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के सतत प्रयासों के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए 26.52 करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी कर दिए हैं। सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट के पहले चरण में 16.09 करोड़ की लागत से सीकर रोड के पूर्वी तरफ तथा 20.53 करोड़ की लागत से सड़क की पश्चिमी दिशा में नाले का निर्माण किया जाएगा। दूसरे चरण में वीकेआई से सेंट्रल स्पाइन होते हुए बड़ी-खेड़ा और मुरलीपुरा में 19.21 करोड़ की लागत से नालों का निर्माण करवाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में 13.29 करोड़ की लागत से बाईपास रोड और खेतान अस्पताल के पीछे नाले का निर्माण करवाया जाएगा।

इस दौरान जिला पदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्ष, समस्त वार्ड पार्षद, मोर्चा अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगण, व्यापार मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं विद्याधर नगर के सम्मानित जन मौजूद रहे।

Must Read: आचार संहिता लगने से पहले अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फेरबदल, एक IAS और 53 RAS के तबादले

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :