अफसरों पर भड़के लुम्बाराम चौधरी: मोबाइल टॉवर के अधूरे काम, समितियों को जलग्रहण से नहीं जोड़ा

मोबाइल टॉवर के अधूरे काम, समितियों को जलग्रहण से नहीं जोड़ा
बैठक में मोबाइल की रोशनी से एजेंडा कापी पढ़ते पिण्डवाड़ा के विधायक समाराम गरासिया।
Ad

Highlights

  • मोबाइल टॉवर लगाने में देरी पर नाराजगी
    सांसद लुंबाराम चौधरी ने बीएसएनएल के महाप्रबंधक को गांवों में मोबाइल टॉवर के अधूरे कार्यों को लेकर फटकार लगाई। उडवारिया और भाखर क्षेत्र उपलागढ़ में 3 महीने से टॉवर का काम अधूरा पड़ा है।

  • दिव्यांग व्यक्ति का लोन खारिज करने पर सवाल
    प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत दिव्यांग व्यक्ति का लोन खारिज करने पर सांसद ने लीड बैंक मैनेजर को फटकार लगाई और लोन स्वीकृत करने का निर्देश दिया।

  • बैठक में खेल अधिकारी की तबीयत बिगड़ी
    खेल अधिकारी अमित शर्मा की तबीयत खराब होने पर सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने तुरंत जांच कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

  • बैठक में बिजली गुल और सड़क निर्माण पर चर्चा
    बैठक के दौरान दो बार बिजली गुल होने से विधायक को मोबाइल टॉर्च की मदद लेनी पड़ी। गुलाबगंज से माउंट आबू सड़क निर्माण, मनरेगा और कृषि बीमा योजना पर भी व्यापक चर्चा की गई।

सिरोही। सिरोही में बिजली के हालात क्या है। यह जालोर सांसद समेत जनप्रतिनिधियों के सामने चौड़े हो गया। मामला दिशा की बैठक का था और उसमें दो बार बिजली चली गई। बैठक का एजेंडा तक मोबाइल टार्च जलाकर पढ़ना पड़ा।

नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को दिशा की पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद ने अधिकारियों की ढीली कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें वर्किंग मोड में आने की हिदायत दी।

मोबाइल टॉवर के कार्य में ढिलाई पर नाराजगी
सांसद ने बैठक की शुरुआत में बीएसएनएल के महाप्रबंधक को फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि उडवारिया गांव में तीन महीने पहले मोबाइल टॉवर लगाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ। भाखर क्षेत्र उपलागढ़ में भी स्थिति वही है।

जलग्रहण परियोजना में संतुलित काम की मांग
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जलग्रहण घटक के कार्य केवल रेवदर पंचायत समिति के कुछ गांवों में होने पर सांसद ने तल्खी जाहिर की। उन्होंने सिरोही, शिवगंज, पिंडवाड़ा और आबूरोड पंचायत समितियों में भी जलग्रहण के प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

दिव्यांग के लोन खारिज करने पर सवाल
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा के दौरान सांसद ने एक दिव्यांग व्यक्ति का लोन खारिज होने पर लीड बैंक मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि आप किन लोगों के लोन पास करते हैं।" लीड बैंक मैनेजर उम्मेदाराम ने कोटेशन में मिसमैच का हवाला दिया और समाधान का आश्वासन दिया।

भू-अभिलेख आधुनिकीकरण पर जोर
डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत पिंडवाड़ा के 29 गांवों की बकाया मैपिंग पर चर्चा हुई। सांसद ने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

खेल अधिकारी की तबीयत बिगड़ी
बैठक के दौरान खेल अधिकारी अमित शर्मा की तबीयत बिगड़ गई। अधिकारियों ने तुरंत उन्हें संभाला, और सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने उनकी जांच के बाद उन्हें अस्पताल भिजवाया।

बिजली गुल होने पर विधायक की नाराजगी
बैठक के दौरान दो बार बिजली गुल हुई। पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया को मोबाइल टॉर्च की मदद से एजेंडा पढ़ना पड़ा। जिलाप्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने डिस्कॉम एसई पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिजली आपूर्ति की स्थिति स्वयं देख लें।

सड़क निर्माण और अन्य परियोजनाओं पर चर्चा
सांसद ने गुलाबगंज से माउंट आबू सड़क निर्माण और रोवाड़ा घाटा के कार्यों की समीक्षा की। एनएचएआई से जनापुर सर्कल पर चल रहे कार्यों पर जानकारी ली। उन्होंने कृषि बीमा योजना में फसल बीमा सर्वे के दौरान अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मनरेगा और वृक्षारोपण कार्यों पर निर्देश
सांसद ने मनरेगा के तहत पक्के कार्यों की स्वीकृति और खनन क्षेत्रों में वृक्षारोपण की जानकारी ली। सिरोही प्रधान ने सिरोही से डोडुआ तक सड़क की जांच कराने की मांग की।

समन्वय और समय पर काम पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर अल्पा चौधरी ने अधिकारियों से आपसी समन्वय और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया। एसपी अनिल कुमार ने पुलिस विभाग के नवाचारों और शांति व्यवस्था पर जानकारी दी। जिला परिषद के सीईओ प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने विकास कार्यों की प्राथमिकता पर ध्यान देने की बात कही।

बैठक में विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने अधिकारियों को फील्ड विजिट कर मॉनिटरिंग बढ़ाने और जनता के प्रति जवाबदेह होने का निर्देश दिया।

Must Read: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) के तृतीय चरण का शुभारंभ किया

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :