माउंट आबू में भालुओं का आतंक: होटल, दुकान और घर में घुसकर मचाया हंगामा

Ad

Highlights

  • माउंट आबू शहर में भालुओं का आतंक 
  • चार भालुओं ने मिलकर पूरे शहर में मचाया आतंक 
  • कई दुकानों में की तोड़फोड़ 
  • दूध की दुकान में लिए दही के चटकारे 
  • किराने की दुकान में लिया घी का स्वाद और की तोड़फोड़ 
  • साथ ही 1 घंटे तक एक घर में घुसे रहे तीन भालू 
  • वन विभाग के पास नहीं है इसकी रोकथाम कोई उपाय 
  • वन विभाग का रोना नहीं है हमारे पास कोई स्टाफ 

सिरोही । जिले के सबसे उंचे शहर माउंट आबू में आमतौर पर भालू सड़कों के किनारे या जंगल में देखने को मिलते थे लेकिन अब इनके तादाद बढ़ने के चलते यह भालू शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं और आए दिन कह सकते हैं कभी किसी होटल में तो कभी किसी दुकान में भोजन की तलाश में यह भालू शहर के अंदर विचरण करते हुए नजर आ रहे हैं ।

ऐसे ही कुछ नजारे बीती रात को माउंट आबू की मुख्य बाजार में देखने को मिले जहां पर चार भालुओं ने मिलकर पूरी रात जमकर आतंक फैलाया हम आतंक इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन भालुओं से जहां दुकानों में तो तोड़फोड़ की घटना हुई लेकिन मानवीय जीवन को भी इससे खतरा हो सकता था । रात की घटना की बात की जाए तो भालुओं ने एक दूध की दुकान में दही का स्वाद चखा तो वही किराने के गोदाम में रखे घी का स्वाद भी लिया और पूरे गोदाम को  मैं रखे सामान को भी तीतर बीतर कर दिया इतना ही नहीं यह भालू मौका देखकर एक घर में घुस गए जहां करीब 1 घंटे तक किया भालू उसे घर में रहे गनीमत यह रही कि उसे वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था।

वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था ऐसे में वन विभाग की बात की जाए तो वन विभाग के पास इन भालुओं के शहर में आने को लेकर कोई रोकथाम हेतु पुख्ता कदम नहीं है । विभाग के पास हमेशा एक ही कहानी रहती है कि हमारे पास स्टाफ नहीं है ऐसे में क्या स्टाफ की कमी माउंट आबू के मानवीय जीवन पर  खतरे का कारण बन सकती है ।ऐसे में प्रशासन को इसके प्रति सख्त कदम कहीं ना कहीं अब उठाने की जरूरत है वरना वह दिन दूर नहीं जब वन्य जीव और मानव जीवन के मध्य जमकर तकरार भी देखने को मिल सकती है ।

Must Read: सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा सांसद बनने से राजस्थान की राजनीति में क्या बदलेगा

पढें वीडियो खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :