राजस्थान के छात्रों से संवाद: शिक्षा में कहानी का महत्व

शिक्षा में कहानी का महत्व
अविचल चतुर्वेदी
Ad

जयपुर। प्रखर राजस्थान अभियान के अन्तर्गत सोमवार को कहानी दिवस के अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् अविचल चतुर्वेदी ने पीएम राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर में आकस्मिक पहुंच कर शौचलय, स्टोर, म्यूजिक रूम, पुस्तकालय, व्यावसायिक शिक्षा कक्ष आदि का अवलोकन कर अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों से कहानियां सुनी तथा प्रेरक वृतांत सुनाए। साथ ही, उन्होंने छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को भगवान कृष्ण के जन्म एवं संघर्ष की कहानी भी सुनाई।

उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम से हटकर कथा-कहानियों की पुस्तकों को पढ़ने में रूचि रखनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों की खेलों में रूचि, मोबाइल में देखे जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। विद्यार्थियों से पंचतंत्र की कहानियां, हिन्दी भाषा के शब्दों के अर्थ तथा जलीय जीवों के नाम पूछे। 

Must Read: बाबा बालकनाथ बोले- भारत-पाकिस्तान का मैच हम जीत चुके, षड्यंत्र रचने वालों को अब बख्शूंगा नहीं

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :