मणिपुर में फिर हिंसा: भाजपा कार्यालय आग के हवाले, प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, भाजपा स्टेट प्रेसिडेंट के घर तोड़फोड़

भाजपा कार्यालय आग के हवाले, प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, भाजपा स्टेट प्रेसिडेंट के घर तोड़फोड़
Manipur Violence
Ad

Highlights

मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच 3 मई से हिंसा का दौर जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा।  प्रदर्शनकारी दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या को लेकर आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं। 

मणिपुर | Manipur Violence: केंद्र सरकार के नाक में दम करने वाली मणिपुर हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। 

यहां भड़की हिंसा की चिंगारी बार-बार शोलों का रूप ले रही है। अब गुरूवार आक्रोशित प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने थाउबल जिले में भाजपा ऑफिस में आग लगा दी है। 

इसके अलावा इंफाल में भाजपा स्टेट प्रेसिडेंट शारदा देवी के घर पर भी तोड़फोड़ की है।

मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच 3 मई से हिंसा का दौर जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा। 

प्रदर्शनकारी दो लापता स्टूडेंट्स की हत्या को लेकर आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं। 

पुलिस के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटे माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन अब हालात पर कंट्रोल कर लिया गया है। 

पुलिस ने हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर 1697 लोगों को हिरासत में लिया है। 

इसी के साथ युवकों की हत्या केस की जांच के लिए सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर अजय भटनागर अपनी टीम के साथ इंफाल पहुंच गए हैं।

प्रशासन द्वारा राज्य के पहाड़ी इलाकों में लागू किया गया एएफएसपीए भी अभी जारी रहेगा। 

सरकार ने इसे 1 अक्टूबर से छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि 19 थाना क्षेत्रों को इससे अलग रखा गया है। 

राज्य के बाकी हिस्से को डिस्टर्ब एरिया घोषित किया गया है।

Must Read: NCP दफ्तर के बाहर ’गद्दार’ लिखा पोस्टर, साथ में लिखा ’’सारा देश देख रहा है अपनों में छिपे गद्दारों को

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :