कोटा में बाढ़ : Om Birla ने लिया बाढ़ का जायजा, जनता के बीच पहुंचे सांसद

Om Birla ने लिया बाढ़  का जायजा, जनता के बीच पहुंचे सांसद
Ad

Highlights

अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिड़ला ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दिगोद-निमोदा हरिजी सहित अतिवृष्टि और जलभराव से प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

निरीक्षण के दौरान बिड़ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान और क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे अतिशीघ्र करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम त्वरित गति से उठाए जाएं।

ओम बिड़ला ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे जनसहयोग से आवश्यक राशन सामग्री और जरूरत का सामान प्रभावित परिवारों तक पहुँचाएँ। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रत्येक व्यक्ति तक हर संभव सहायता पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है और इस संकट की घड़ी में प्रशासन व जनप्रतिनिधि मिलकर हर परिवार के साथ खड़े हैं।

कोटा और बूंदी क्षेत्र में बीते दिनों लगातार हुई बारिश से कई गांवों में जलभराव हो गया है, जिससे फसलों, मकानों और जनजीवन को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने अब प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज कर दिए हैं।

Must Read: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर किए श्रद्धासुमन अर्पित

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :