Sirohi, Rajasthan: निर्माणाधीन भवन की दीवार ढही: 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत

निर्माणाधीन भवन की दीवार ढही: 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत
निर्माणाधीन भवन की दीवार ढही: 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत
Ad

सिरोही, राजस्थान | 4 अगस्त 2025
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड के भारजा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन निजी भवन की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमें काम कर रहे 6 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे के वक्त चल रहा था निर्माण कार्य
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूर सुबह के समय निर्माणाधीन मकान की दीवार के पास कार्य कर रहे थे। तभी अचानक दीवार ढह गई और उसके नीचे सभी मजदूर दब गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही रोहिडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी माया पंडित स्वयं राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रही हैं। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तत्काल आबूरोड के राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

थानाधिकारी ने दी जानकारी
थानाधिकारी माया पंडित ने बताया, “यह हादसा एक निजी मकान में निर्माण कार्य के दौरान हुआ। दीवार गिरने से पास में काम कर रहे 6 मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।”

गांव में मचा हाहाकार
हादसे के बाद भारजा गांव में हाहाकार मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान और भवन निर्माण से जुड़े जिम्मेदारों की पड़ताल की जा रही है।

Must Read: देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :