Sirohi: मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 के आवेदनकर्ताओं की समस्याओं को सुन सांसद लुंबाराम चौधरी ने आयुक्त और ठेकेदार को दिया सवा महीने का समय

मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 के आवेदनकर्ताओं की समस्याओं को सुन सांसद लुंबाराम चौधरी ने आयुक्त और ठेकेदार को दिया सवा महीने का समय
मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 के आवेदनकर्ताओं की समस्याओं को सुन सांसद लुंबाराम चौधरी
Ad

Highlights

आवेदन 15 फरवरी 2017 को शुरू हुए थे और अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 थी। कुछ आवंटनकर्ताओं ने पूर्ण भुगतान कर दिया था जबकि कुछ ने बैंक से ऋण लेकर राशि जमा करवाई थी। इसके बावजूद, सात साल बाद भी उन्हें आवास नहीं मिला है।

सिरोही, 18 जुलाई। जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 के तहत फ्लैटों के आवंटन में हो रही देरी के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद आयुक्त और कंपनी के अधिकारियों को सवा महीने के भीतर फ्लैटों का आवंटन पूरा करने का निर्देश दिया है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि सांसद लुंबाराम चौधरी ने नगर परिषद सिरोही के अधीन निर्माणाधीन फ्लैटों की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो फ्लैट सात साल पहले बनकर तैयार हो जाने चाहिए थे, उनका अभी तक आवंटन नहीं हुआ है।

चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लोगों ने बैंक से लोन लेकर पैसे दिए हैं और उसका ब्याज भी वे ही भर रहे हैं। अब और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित कंपनी के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सवा महीने का समय लगेगा। इस पर सांसद ने कहा कि सवा महीने के भीतर आवंटन कार्य पूरा हो जाना चाहिए और इसके बाद किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

lumbaram choudhary cm jan awas yojana news

जैसे ही सांसद के सिरोही सर्किट हाउस पहुंचने की खबर मिली, मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 में आवास के लिए आवेदन करने वाले बड़ी संख्या में पीड़ित लोग वहां पहुंच गए।

उन्होंने सांसद चौधरी को बताया कि गोयली रोड हनुमानजी मंदिर के पास 472 प्लॉट बनाने का कार्य मेसर्स संचार इंफ्राटेक प्राइवेट निगम जयपुर द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत 376 EWS और 96 LIG आवासों का आवंटन हुआ था।

आवेदन 15 फरवरी 2017 को शुरू हुए थे और अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 थी। कुछ आवंटनकर्ताओं ने पूर्ण भुगतान कर दिया था जबकि कुछ ने बैंक से ऋण लेकर राशि जमा करवाई थी। इसके बावजूद, सात साल बाद भी उन्हें आवास नहीं मिला है।

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि निर्माणाधीन फ्लैटों में निम्न गुणवत्ता के दरवाजे, खिड़कियां और टाइल्स लगाए गए हैं, जिससे भ्रष्टाचार का स्पष्ट संकेत मिलता है।

lumbaram choudhary cm jan awas yojana news

उन्होंने सांसद से अनुरोध किया कि निर्धारित गुणवत्ता के साथ संपूर्ण कार्य पूर्ण करवाकर उन्हें जल्द से जल्द उनके आवंटित फ्लैट प्रदान किए जाएं ताकि वे किराए के मकानों से मुक्ति पा सकें।

इस दौरान सांसद के साथ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल माली, मोहनलाल देशप्रेमी, भंवरलाल माली, बसंत लाल, समंदरसिंह, चुन्नीलाल माली, शक्तिसिंह, विमलादेवी, सुरेश कुमार, दौलाराम देवासी, चम्पतलाल खत्री, सुरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Must Read: संगठन की संरचना को मजबूत करें : विरेन्द्रसिंह चौहान

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :