भाजपा का बयान आया सामने: चुनाव प्रबंधन और संकल्प पत्र समिति से ’राजे’ का नाम गायब

चुनाव प्रबंधन और संकल्प पत्र समिति से ’राजे’ का नाम गायब
Vasundhara Raje
Ad

Highlights

कांग्रेस अपने काम के नाम पर प्रदेशवासियों से पार्टी के लिए समर्थन मांगती दिख रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा आगे करते हुए वोट की अपील करने में लगी है, लेकिन अभी तक दोनों ही पार्टियों ने ऑफिशियली अपने सीएम फेस उजागर नहीं किए हैं। 

जयपुर | राजस्थान में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होना माना जा रहा है, लेकिन दोनों ही पार्टियों ने अभी तक अपने सीएम फेस को छिपा रखा है। 

जहां कांग्रेस अपने काम के नाम पर प्रदेशवासियों से पार्टी के लिए समर्थन मांगती दिख रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा आगे करते हुए वोट की अपील करने में लगी है, लेकिन अभी तक दोनों ही पार्टियों ने ऑफिशियली अपने सीएम फेस उजागर नहीं किए हैं। 

कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच पिछले साढ़े चार सालों से भी ज्यादा समय तक वर्चस्व की लड़ाई सामने आई है। 

हालांकि पार्टी नेतृत्व के समझाने के बाद दोनों ही नेताओं ने अपने  मुंह पर ताला लगा लिया हैं और पार्टी के काम के आधार पर ही जनसमर्थन जुटाने जुटी हुई है। 

वहीं, भारतीय जनता पार्टी दो बार की तरह पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फेस आगे करने के लिए तैयार होती नहीं दिख रही। 

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनावों में मात खाने के बाद अब पार्टी ने पीएम मोदी को ही चुनावी फेस के तौर पर उतार रखा है। 

ऐसे में राजे को पर्दे के पीछे रखा गया है। इसी के साथ ये भी देखने को मिल रहा है कि इस बार भाजपा के कई बड़े कार्यक्रमों में पूर्व सीएम दिखाई नहीं दी है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों और सभाओं को छोड़कर भाजपा के कार्यक्रमों में राजे की उपस्थिति नगण्य ही रही हैं। 

ऐसे में अब एक बार फिर से उनका नाम भाजपा द्वारा जारी दो लिस्टों से गायब है। 

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार यानि आज चुनाव प्रबंधन समिति और संकल्प (घोषणा) पत्र कमेटी के गठन की घोषणा की है। 

इन दोनों समिति में ही पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। 

इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास सामने आने लगे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि पार्टी राजे को किनारे करने में लगी हुई है। 

इन सियासी चर्चाओं के बीच भाजपा नेता और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इन चर्चाओं को बेतुकी बताते हुए कहा है कि वसुंधरा राजे हमारी वरिष्ठ नेता हैं। 

हम हमेशा से उन्हें कई कार्यक्रमों में शामिल करते रहे हैं और आगे भी करेंगे। 

वहीं, राजे की भूमिका के बारे में पूछे गए सवाल पर प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि बाकी सभी वरिष्ठ नेता प्रचार करेंगे। 

Must Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आज सुबह निधन, सीएम बोले- हमारे टाइगर नहीं रहे!

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :