आसाराम की बिगड़ी तबीयत: एम्स में करवाया गया भर्ती, चल रहा उपचार

एम्स में करवाया गया भर्ती, चल रहा उपचार
asaram
Ad

Highlights

आसाराम की बुधवार शाम को तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया था, जहां जांच आदि के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया। 

जोधपुर | देश के सबसे चर्चित यौन शोषण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आरोपी आसाराम (Asaram) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 

राजस्थान के जोधपुर की केंद्रीय जेल (Jodhpur Central Jail) में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें जोधपुर एम्स (Jodhpur AIIMS) में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि आसाराम की बुधवार शाम को तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया था, जहां जांच आदि के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया। 

आसाराम को आया कार्डियक अरेस्ट

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, एम्स के डॉक्टरों को आसाराम की जांच में पता चला कि उन्हें हल्का कार्डियक अरेस्ट आया है। 

हालांकि उनका टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उनका उपचार आदि कर स्थिति सामान्य होने पर वापस बुधवार शाम को जेल भेज दिया गया था। 

लेकिन बुधवार देर रात जेल में उनकी तबीयत फिर बिगड़ने पर देर रात एम्स में वापस शिफ्ट किया गया।

जानकारी के अनुसार आसाराम को सीसीयू में भर्ती किया गया है और उनकी हालत अब बेहतर बताई गई है। 

बताया जा रहा है कि बुधवार को स्वास्थ्य जांच के लिए आसाराम को एम्स कार्डियोलॉजी की ओपीडी में दिखाने के लिए लाया गया था।

जहां डॉक्टरों ने ईसीजी और दूसरी जरुरी जांचों के बाद व ईसीजी करवाई थी। 

लेकिन ईसीजी में आए चेंजेज के चलते डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट होने की सलाह दी, मगर आसाराम ने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया था। 

जिसके बाद जरुरी दवाएं लिखकर एम्स से उन्हें फिर जेल में ले जाया गया था। 

आपको बता दें कि साल 2013 में यौन शौषण के आरोप में आसाराम को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वे जेल में है। 

कई बार अपील करने के बावजूद उनको पेरोल भी नहीं मिली है। उनके आवेदन लंबित चल रहे हैं। 

82 साल के हो चुके हैं आसाराम

17 अप्रैल 1941 को जन्मे आसाराम 82 साल के हो चुके हैं। आसाराम पिछले 10 साल से सलाखों के पीछे हैं।

कई बार अपनी उम्र का तकाजा देकर कोर्ट से जमानत, रिहाई और पेरोल की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोर्ट ने उनके गुनाहों को देखते हुए रहम नहीं दिखाया है।

Must Read: मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे पदयात्रियों को ट्रेलर ने कुचला, एक की मौत, कई गंभीर

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :