53 जिलों का राजस्थान: चुनावों से पहले सीएम अशोक गहलोत ने किया 3 नए जिले और बनाने का ऐलान

चुनावों से पहले सीएम अशोक गहलोत ने किया 3 नए जिले और बनाने का ऐलान
Ad

Highlights

सीएम गहलोत ने प्रदेश में 3 नए जिलों का ऐलान किया। जिसमें मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की।  राजस्थान को 3 नए जिले देने के ऐलान के बाद प्रदेश में अब जिलों की संख्या 53 हो जाएगी।

जयपुर | राजस्थान को पिछले महीनों में 17 जिले और 3 संभाग देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से नए जिलों का ऐलान कर दिया है। 

शुक्रवार को सीएम गहलोत ने प्रदेश में 3 नए जिलों का ऐलान किया। जिसमें मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की। 

राजस्थान को 3 नए जिले देने के ऐलान के बाद प्रदेश में अब जिलों की संख्या 53 हो जाएगी।

क्षेत्र की जनता को तीन नए जिलों की सौगात देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हम रामलुभाया कमेटी को ये तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं। 

इसी के साथ सीएम ने ये भी कहा कि बाकी क्षेत्रों से आई हुई मांगों के बारे में भी हम परीक्षण करवाएंगे। 

सीएम ने तीन नए जिलों की घोषणा तो कर दी है जिसके बाद अब इनकी सिफारिश रामलुभाया कमेटी को भेजी जाएगी। 

इसके बाद रामलुभाया कमेटी सरकार को रिपोर्ट देगी और जिलों का सीमांकन होगा।  वहीं इसके बाद तीनों जिलों का नोटिफिकेशन जारी होगा। 

आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने 7 अगस्त को राजस्थान में 17 नए जिले और 3 संभाग बनाने का ऐलान किया था। बता दें कि, राजस्‍थान में लंबे समय से नए जिले बनाने की मांग उठ रही थी। ऐसे में बजट 2024 के दौरान सीएम गहलोत ने प्रदेश में नए जिलों की घोषणा की थी।

जिसके बाद से ही कई क्षेत्रों से और नए जिले बनाने की मांग उठ रही थी। 

ये बनाए गए नए 3 जिले
- मालपुरा, 
- कुचामन,
- सुजानगढ़ 

इससे पहले इन 17 ज़िलों की हुई थी घोषणा

- दूदू
- गंगापुर सिटी
- जयपुर ग्रामीण
- जोधपुर ग्रामीण
- केकड़ी
- अनूपगढ़
- बालोतरा
- ब्यावर
- डीग
- डीडवाना-कुचामन
- कोटपूतली- बहरोड
- नीमकाथाना
- फलोदी
- सलूंबर
- सांचौर
- शाहपुरा
- खैरतल-तिजारा

ये हैं सबसे बड़ा और छोटा जिला

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है। इसी के साथ नए जिले के गठन के बाद अब सबसे छोटा जिला दूदू बन गया है। इससे पहले तक धौलपुर सबसे छोटा जिला था।

Must Read: सीएम Gehlot के गृह जिले में Pilot से सवाल- संजीवनी घोटाले पर आप चुप क्यों हैं पायलट साब

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :