10 लाख की आर्थिक सहायता: सीएम अशोक गहलोत ने किया प्रतापगढ़ पीड़िता को सरकारी नौकरी का ऐलान

सीएम अशोक गहलोत ने किया प्रतापगढ़ पीड़िता को सरकारी नौकरी का ऐलान
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

सीएम गहलोत प्रतापगढ़ पहुंचे और पीड़ित महिला से मिलकर उसे ढांढस बंधाया। इसी के साथ सीएम ने 10 लाख की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी कर दिया। धरियावाद में महिला के साथ हुई हैवानियत को लेकर राजस्थान की सियासत गरमाई हुई है।

प्रतापगढ़ | राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में मणिपुर जैसी झकझौर देने वाली घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जहां आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं पीड़ित महिला को लेकर उनका दिल पसीज गया है।

शनिवार को सीएम गहलोत प्रतापगढ़ पहुंचे और पीड़ित महिला से मिलकर उसे ढांढस बंधाया। 

इसी के साथ सीएम ने 10 लाख की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी कर दिया।

बता दें कि धरियावाद में महिला के साथ हुई हैवानियत को लेकर राजस्थान की सियासत गरमाई हुई है।

मणिपुर और प्रतापगढ़ घटना में दिन-रात का अंतर

इस घटना को लेकर सीएम गहलोत विपक्षियों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना को मणिपुर की घटना से कंपेयर किया जा रहा है। 
ष्
ऐसे में सीएम गहलोत ने कहा है कि प्रतापगढ़ और मणिपुर की घटना में दिन रात का अंतर है। सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

क्या है मामला ? 

प्रतापगढ़ की पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती आदिवासी महिला को उसके ही ससुराल वालों ने सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाया था।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। 

इस घटना को लेकर पूरे राजस्थान में रोष फैला हुआ है। विपक्षी पार्टियां लगातार गहलोत सरकार को निशाना बनाने में लगी हुई है।

इसी बीच सीएम गहलोत ने पीड़ित महिला को 10 लाख रुपए की  आर्थिक सहायता और पीड़ित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। 

पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी

जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

तीन आरोपियों को पुलिस ने कल ही दबोच लिया था। पुलिस की सूचना पर तीनों ने जंगल में भागने की कोशिश की थी और चोटिल हो गए थे।

Must Read: भाजपा ने कामां सीट पर खेला नौक्षम चौधरी पर दांव, तीन-चार दिन बाद ही मिल गया नोटिस

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :