Highlights
सीएम गहलोत प्रतापगढ़ पहुंचे और पीड़ित महिला से मिलकर उसे ढांढस बंधाया। इसी के साथ सीएम ने 10 लाख की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी कर दिया। धरियावाद में महिला के साथ हुई हैवानियत को लेकर राजस्थान की सियासत गरमाई हुई है।
प्रतापगढ़ | राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में मणिपुर जैसी झकझौर देने वाली घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जहां आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं पीड़ित महिला को लेकर उनका दिल पसीज गया है।
शनिवार को सीएम गहलोत प्रतापगढ़ पहुंचे और पीड़ित महिला से मिलकर उसे ढांढस बंधाया।
इसी के साथ सीएम ने 10 लाख की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी कर दिया।
बता दें कि धरियावाद में महिला के साथ हुई हैवानियत को लेकर राजस्थान की सियासत गरमाई हुई है।
मणिपुर और प्रतापगढ़ घटना में दिन-रात का अंतर
इस घटना को लेकर सीएम गहलोत विपक्षियों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना को मणिपुर की घटना से कंपेयर किया जा रहा है।
ष्
ऐसे में सीएम गहलोत ने कहा है कि प्रतापगढ़ और मणिपुर की घटना में दिन रात का अंतर है। सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
क्या है मामला ?
प्रतापगढ़ की पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती आदिवासी महिला को उसके ही ससुराल वालों ने सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाया था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
इस घटना को लेकर पूरे राजस्थान में रोष फैला हुआ है। विपक्षी पार्टियां लगातार गहलोत सरकार को निशाना बनाने में लगी हुई है।
इसी बीच सीएम गहलोत ने पीड़ित महिला को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और पीड़ित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
धरियावद में हुआ अमानवीय कृत्य नितांत असहनीय और घोर निंदनीय है। आज धरियावद पहुंचकर पीड़िता से मिले और उन्हें ढांढस बंधाते हुए यह विश्वास दिलाया कि प्रशासन और पूरा प्रदेश इस संवेदनशील घड़ी में आपके साथ है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 2, 2023
राजस्थान की यह बेटी बहुत बहादुर है और इन दर्दनाक लम्हों का उन्होंने बहुत… pic.twitter.com/0Lkom0lbpC
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन आरोपियों को पुलिस ने कल ही दबोच लिया था। पुलिस की सूचना पर तीनों ने जंगल में भागने की कोशिश की थी और चोटिल हो गए थे।