Highlights
पीएम मोदी के वापस लौटते ही सीएम अशोक गहलोत ने भी इसका करारा जवाब देते हुए प्रदेश वासियों के लिए खजाना खोल दिया। सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए सभी 1. 24 करोड़ घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली की राहत दी है।
जयपुर | अजमेर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी गारंटी देती है जो पूरी हो जाए तो देश दिवालिया हो जाए।
ऐसे में पीएम मोदी के वापस लौटते ही सीएम अशोक गहलोत ने भी इसका करारा जवाब देते हुए प्रदेश वासियों के लिए खजाना खोल दिया।
सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए सभी 1. 24 करोड़ घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली की राहत दी है।
देर रात ट्वीट करते हुए की ये बड़ी घोषणा
सीएम गहलोत ने देर रात ट्वीट कर ये बड़ी घोषणा की। उन्होंने बुधवार रात 10.46 मिनट पर प्रदेशवासियों को बिजली बिलों में राहत की घोषणा की।
सीएम अशोक गहलोत की बड़ी राहत के अनुसार अब सभी उपभोक्ताओं को शुरुआती 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।
अब बिजली उपभोक्तों को केवल 100 यूनिट का बिजली शुल्क ही देना होगा। यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा।
अब अगर उपभोक्ता 200 यूनिट तक बिजली खपत करेंगे तो 980 रुपये की बचत होगी, लेकिन इससे ज्यादा बिजली उपभोग करने वाले केवल 562.50 रुपये ही बचा पाएंगे।
अभी तक अधिकतम साढ़े 700 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। इसका अतिरिक्त भार राज्य सरकार वहन करेगी और बिजली कंपनियों को भुगतान किया जाएगा।
आपको बता दें कि, सीएम गहलोत ने बुधवार देर रात पहले ट्वीट कर राहत की घोषणा की और फिर वीडियो के जरिए छूट का गणित भी समझाया।
ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत शिविर और मई में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर जनता के फीडबैक के आधार पर यह फैसला किया गया है।
महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 31, 2023
- मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है.
-
- 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली… pic.twitter.com/z27tJRuyaf
गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर जिले का दौरा किया था जहां उन्होंने पुष्कर में भगवान श्री ब्रह्मा जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस लूटने में किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। गरीब हो, वंचित हो, आदिवासी हो, दलित हो, अल्पसंख्यक हो, सबको समान भाव से लूटती है।
राजस्थान में बिजली उपभाक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज को लेकर जनता गहलोत सरकार से नाराज थी और विपक्ष ने भी बराबर निशाना साध रखा था।