गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सीकर: पुलिस व डकैतों के बीच मुठभेड़, एक की मौत

पुलिस व डकैतों के बीच मुठभेड़, एक की मौत
Ad

Highlights

राजस्थान का सीकर जिला एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। सीकर के रामगढ़ शेखावाटी इलाके में  सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने एक डकैत का एनकाउंटर कर दिया। वहीं, दूसरे डकैत को भी गोली लगी है।

सीकर | राजस्थान का सीकर जिला एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। सीकर के रामगढ़ शेखावाटी इलाके में  सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने एक डकैत का एनकाउंटर कर दिया। वहीं, दूसरे डकैत को भी गोली लगी है।

गुरुवार रात बीकानेर से 6 ज्वैलर्स की दुकानों में डकैती डालकर भागे डकैतों व पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। 

जिसमें पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाते हुए एक डकैत को मौत के घाट उतार दिया। 

हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी डकैत फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि बीकानेर की डूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव मोमासर गांव में 6 डकैतों ने ज्वैलर्स की छह दुकानों पर ने धावा बोलकर लूटपाट की थी। 

जिसके बाद पुलिस से बचने के लिए ये सीकर की ओर निकल गए थे। 

डकैती की सूचना पर पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी। ऐसे में पुलिस ने रतनगढ़ में इन्हें घेर लिया।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 2 बजे इन डकैतों को जागरण से लौट रहे ग्रामीणों ने लूट करते देख लिया था। 

ऐसे में डकैतों ने बंदूक दिखा कर ग्रामीणों को धमकाया और वहां से भाग निकले, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस भी इनके पीछे लग गई।

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की सूचना पर चूरू जिला पुलिस ने भाग रहे डकैतों को राजलदेसर में ट्रेस कर लिया। 

जब डकैत यहां से पुलिस को चकमा देकर भागे तो रतनगढ़ पुलिस ने आगे घेर लिया। 

ऐसे में डकैतों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए नाकाबंदी तोड़ भागने कोशिश की। तो उनके पीछे राजलदेसर, रतनगढ़ पुलिस की गाडिय़ां लग गई।

इसके बाद ढांढऩ शक्तिपीठ की ओरण भूमि के पास डकैतों का  सामना रामगढ़ पुलिस से हुआ और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हुई। जिसमें पुलिस ने एक डकैत को ढेर कर दिया।

सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया,  मृतक व्यक्ति की पहचान सीकर के अजीतगढ़ के सावलपुरा निवासी सुरेश मीणा के रूप में हुई। बाकी डकैतों की तलाश में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया हुआ है।

Must Read: राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, अब तक 7 लोगों की मौत, आज इन संभागों में अति भारी बारिश का अलर्ट

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :