Rajasthan : जालोर जवाई नदी के पानी के एक तिहाई हक और बीमा क्लेम की लंबित राशि सहित मांगो को लेकर किसानों का महापड़ाव जारी

जालोर जवाई नदी के पानी के एक तिहाई हक और बीमा क्लेम की लंबित राशि सहित मांगो को लेकर किसानों का महापड़ाव जारी
Ad

Highlights

  •  जालोर जिला मुख्यालय पर जवाई नदी के पानी के बंटवारे और बीमा क्लेम की लंबित राशि के भुगतान की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी है
  • 9 दिन बीत जाने के बाद भी कोई वार्ता के लिए नहीं आया, जिससे किसानों में आक्रोश फैल गया है और आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी गई है
  • किसानों के आंदोलन को 30 से अधिक सामाजिक संगठनों और विभिन्न समाजों का समर्थन मिला है, साथ ही कई व्यापारिक संगठनों ने भी किसानों का समर्थन किया

Jaipur | जालोर जिला मुख्यालय पर जवाई नदी के पानी के एक तिहाई एक तय करने और बीमा क्लेम की लंबित राशि किसानों को दिलाने सहित मांगों को लेकर किसानों का 9 दिन से धरना जारी, जिला मुख्यालय पर धरने के तहत नौवे दिन किसानों ने जालौर शहर को बंद रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया।

किसानों की मांग है कि जालौर जिले की जवाई नदी के जवाई बांध के पानी पर जालौर जिले का एक तिहाई हक तय किया जाए और जवाई के पानी पर जालोर की पहली प्राथमिकता हो इसके अलावा पटवार मंडलों के अटके पड़े लंबित किसानों के बीमा क्लेम को किसानों को समय पर दिया जाए। किसानों का 9 दिन से धरना चल रहा है।

लेकिन अब किसानों ने आंदोलन को तेज करते हुए आज जिला मुख्यालय पर जालौर को करवाकर प्रदर्शन को और तेज किया है। जिसमें जिले के आहोर बागोड़ा सायला जालौर भीनमाल सहित जिले के बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में शामिल हुए हैं। इस  अलावा लगातार किसान धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

किसानों ने हरिदेव जोशी सर्किल और अस्पताल चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया इसके बाद किसानों ने जालौर से निकलने वाले बाड़मेर जोधपुर हाईवे पहुंचकर रास्ता जामकर कर दिया यहां से निकलने वाली रोडवेज बस और अन्य वाहनों को भी किसानों ने रोक दिया। हालांकि पुलिस व प्रशासन ने समझाइस कर रास्ते को खुलाया। किसानों का कहना है

कि 9 दिन बीत जाने के बाद भी किसानों से वार्ता के लिए कोई नहीं आया है। ऐसे में किसानों में आक्रोश व्याप्त है किसानों ने इसके बाद आंदोलन को तेज कर दिया है। किसानों के आज नौवे दिन बड़े प्रदर्शन को लेकर जालौर जिले के बागोड़ा सायला आहोर भीनमाल सहित जिले के बड़ी संख्या में किसान जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं।

बता दें कि किसानों के धरने को 30 से अधिक सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न समाजों में समर्थन दिया है। कई  व्यापारिक संगठन भी किसानों के समर्थन में आए हैं। किसानों के बन्द के आवाहन पर आज जालौर शहर पूरी तरह बंद है।  जिसमें आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सब्जी मंडी सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे गए हैं।

किसानों का कहना है कि यदि समय रहते हैं उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा और लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इधर किसानों के चल रहे धरने को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है जगह-जगह पर पुलिस की ओर से प्रदर्शन को लेकर निगरानी रखी जा रही है प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Must Read: आवश्यक सेवाओं पर नियोजित अनुपस्थित मतदाताओं को मिलेगी वोटिंग सुविधा

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :