जोराराम कुमावत का उद्घाटन: मणिहारी की जनता को मिलेगी स्वास्थ्य सेवा

मणिहारी की जनता को मिलेगी स्वास्थ्य सेवा
जोराराम कुमावत ने किया उद्घाटन
Ad

जयपुर। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को पाली जिले के मणिहारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया साथ ही अन्य विकास कार्या का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां स्वास्थ्य केंद्र खुलने से आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधायें मिलेगी साथ ही  उन्होंने कहा कि यहां एक्सरे मशीने दी गयी है, व तीन अन्य प्रकार की मशीनें जल्द दी जाएगी जिससे यहां खून की 37 प्रकार की जांच की जा सकेगी, जिससे  कि लोगों को पाली नही जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि हमने पूरे राज्य में पशुओं के लिए सैकड़ों  चिकित्सकों की नियुक्ति की है व पाली में लगभग 40 पशु चिकित्सक लगाये है

जिससे कि उनकी सेवा की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। साथ ही हमारे सरकार की मंशा है कि आमजन को हर प्रकार से नजदीक में ही साधन सुविधाये प्राप्त हो।

इस अवसर पर ग्राम, पंचायत समिति व जिला परिषद के जनप्रतिनिधि सहित आमजन मौजूद रहे।

सर्किट हाउस में जनसुनवाई की आमजन से मिले—
इससे पहले जोराराम कुमावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टिन शेड व डंडा रोड पर प्याऊ का शुभारंभ किया। इससे पहले पाली  सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना व समाधान के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पाली मे नया गांव में हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Must Read: राजस्थान में पारित हुआ ’राकोका’ तो खैर नहीं गैंगस्टर्स और उनके मददगारों की, बेहद कड़े हैं सजा के प्रावधान

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :