Highlights
तीनों दरिंदों ने कोर्ट में अपने इस महापाप को स्वीकार करते हुए जज के सामने बुरी तरह से रोने लगे। आरोपियों ने जज के सामने पेश होते ही कहा कि हमसे गलती हो गई, हमें माफ कर दे।
जोधपुर | JNVU Gangrape: जोधपुर जिले में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) के ओल्ड कैंपस के खेल के मैदान में नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप की वारदात के तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
जो दरिंदे तीन दिन पहले तक जोश में उड़ रहे थे वे आज कोर्ट में रोते नजर आए।
तीनों दरिंदों ने कोर्ट में अपने इस महापाप को स्वीकार करते हुए जज के सामने बुरी तरह से रोने लगे।
आरोपियों ने जज के सामने पेश होते ही कहा कि हमसे गलती हो गई, हमें माफ कर दे।
कोर्ट ने तीनों आरोपियों पर कोई तरस नहीं खाया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि, जोधपुर में हुई इस घटना ने प्रदेश की सियासत में उबाल ला दिया है।
इस घटना से सड़क से लेकर सदन तक हंगामा मचा हुआ है।
जोधपुर समेत राजधानी जयपुर में भी कई छात्र संगठन सड़कों पर हंगामा कर रहे हैं।
वहीं, नेता विधानसभा में इस मामले को लेकर एक-दूसरे की पार्टी पर लांछन लगा रहे हैं।
मंगलवार को भी विधानसभा के बाहर एबीवीपी के छात्रों ने इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी छात्रों के साथ विधानसभा के बाहर दिखाई दिए।
हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया और कई छात्रों को हिरासत में ले लिया।
राजस्थान विधानसभा में . . . pic.twitter.com/EmnGrGWd6m
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 17, 2023
ये है जेएनवीयू गैंगरेप मामला ?
जोधपुर में बीते शनिवार की रात को एक प्रेमी जोड़े को बातों में लेकर उन्हें पनाह देने का झांसा देकर ये तीन आरोपी लड़के उन्हें अपने साथ जेएनवीयू के ओल्ड कैंपस के हॉकी ग्राउंड में ले गए।
यहां तीनों आरोपियों ने लड़के को बंधक बनाया और उसके सामने ही नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया।
आरोपियों ने सुबह करीब 5 बजे ग्राउंड में लोगों को देखकर बंधक बनाए लड़के को छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।
रविवार सुबह जब के खेल मैदान में लोगों ने गैंगरेप पीड़ित लड़की और उसके साथी को इस हालत में देखा तो जेएनवीयू ओल्ड कैंपस पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी।
4 घंटे में पुलिस ने पकड़ लिए आरोपी
प्रेमी जोड़े के बताए अनुसार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 4 घंटे के भीतर ही गैंगरेप के आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।