Rajasthan: जोगाराम पटेल ने युवा सम्मेलन में की सरकारी योजनाओं की चर्चा

जोगाराम पटेल ने युवा सम्मेलन में की सरकारी योजनाओं की चर्चा
Ad

Highlights

जोगाराम पटेल ने यह बात गुरूवार को युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव को संबोधित करते हुए कही। दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित सम्मेलन में  पटेल ने आयोजना विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान आवासन मंडल सहित कई विभागों के नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

जयपुर। राजस्थान सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने रोजगार उत्सव में हजारों युवाओं को नियुक्ति प्रदान की है। साथ ही, बेरोजगार युवाओं को करीब 90 हजार भर्तियों की सौगात भी दी है। 

जोगाराम पटेल ने यह बात गुरूवार को युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव को संबोधित करते हुए कही। दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित सम्मेलन में  पटेल ने आयोजना विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान आवासन मंडल सहित कई विभागों के नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

इससे पहले प्रभारी मंत्री ने जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों एवं एक साल के विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। वहीं समारोह में प्रभारी मंत्री ने जिला- जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू की विकास पुस्तिका के साथ-साथ पंच गौरव का भी विमोचन किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री  जोगाराम पटेल प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू हुए एवं उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों के साथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों को लेकर विस्तार से चर्चा की।

समारोह में विधायक  गोपाल शर्मा, जिला प्रमुख  रमा देवी चोपड़ा, मेयर श्रीमती कुसुम यादव, मेयर श्रीमती सौम्या गुर्जर, जिला प्रभारी सचिव श्रीमती अपर्णा अरोरा, संभागीय आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा वर्मा सहित जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Must Read: शिव प्रतिमा जो आपको भक्ति ही नहीं रोमांच से भी सराबोर कर देती है

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :