देसूरी में विकास कार्यों का भव्य शुभारंभ: नीरज डांगी ने माण्डीगढ़ में पुस्तकालय स्थापना की घोषणा की

नीरज डांगी ने माण्डीगढ़ में पुस्तकालय स्थापना की घोषणा की
Ad

देसूरी | घाणेराव ग्राम पंचायत में विकास की नई इबारत लिखी गई, जहां भामाशाहों के सहयोग से करोड़ों की लागत से विभिन्न कार्यों का उद्घाटन और लोकार्पण किया गया। इन कार्यों में ग्राम पंचायत का मुख्य द्वार, सरपंच कक्ष, सोलर प्लांट, स्टेडियम मुख्य द्वार, पक्षी घर, महाराणा प्रताप की प्रतिमा, जल ग्रह, ओपनवेल कुआं, मीटिंग हॉल और पंचायत क्षेत्र में 65 सीसीटीवी कैमरों की स्थापना शामिल है।

इस मौके पर आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पाली विधायक भीमराज भाटी, कांग्रेस नेता अभिमन्यु सिंह, भामाशाह परिवार और क्षेत्र के कई साधु-संत व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अतिथियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों और भामाशाहों का ग्राम पंचायत के सरपंच व वार्ड पंचों ने साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

देसूरी नाल में एलिवेटेड पुल की मांग
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए देसूरी नाल घाट सेक्शन में हुए हालिया हादसों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में एलिवेटेड पुल बनाने की मांग को लेकर वह उच्च स्तर पर प्रयासरत हैं। यह मांग उन्होंने पूर्व में भी राज्यसभा में उठाई थी।

माण्डीगढ़ में पुस्तकालय की घोषणा
माण्डीगढ़ के सरपंच लखमाराम जाट की अपील पर सांसद नीरज डांगी ने क्षेत्र में अंबेडकर पुस्तकालय खोलने की घोषणा की। यह पुस्तकालय 18 लाख रुपये की लागत से बनेगा, जो ग्रामीण शिक्षा और जागरूकता को नई दिशा देगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भामाशाह, ग्रामीण और युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने देसूरी के विकास में एक नई ऊर्जा का संचार किया।

- देसूरी से प्रहलाद सिंह की रिपोर्ट

Must Read: NCB और ATS ने राजस्थान-गुजरात में 230 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी, 13 गिरफ्तार

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :