पहले पिता पर था इनाम, अब बेटी पर: गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी ’चिन्नू’ पर इनाम घोषित, बताने वाले को मिलेंगे 25 हजार

गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी ’चिन्नू’ पर इनाम घोषित, बताने वाले को मिलेंगे 25 हजार
anandpal singh
Ad

Highlights

 पहले पिता पर था इनाम और अब बेटी पर.... जी हां राजस्थान के सबसे कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल सिंह की बेटी पर पुलिस ने इनाम रखा है। जो भी आनंदपाल की बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू को पता  बताएगा राजस्थान की पुलिस उसे इनाम देगी।

जयपुर |  पहले पिता पर था इनाम और अब बेटी पर.... जी हां राजस्थान के सबसे कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल सिंह की बेटी पर पुलिस ने इनाम रखा है।

जो भी आनंदपाल की बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू को पता  बताएगा राजस्थान की पुलिस उसे इनाम देगी।

पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल का तो एनकाउंटर कर दिया। अब पुलिस को उनकी बेटी की तलाश है जो अपने पिता की तरह ही क्राइम की दुनिया में कदम रख चुकी है।

राजस्थान पुलिस ने आनंदपाल की बेटी चिन्नू को गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड में आरोपी मानते हुए उस पर इनाम की घोषणा की है।

ऐसे में पुलिस ने चिन्नू पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा है। इसके साथ ही आनंदपाल सिंह के राइट हैंड माने जाने वाले गैंगस्टर बलवीर बानूड़ा के बेटे सुभाष पर पुलिस ने इनाम रखा है।

गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड को लेकर राजस्थान पुलिस ने कुल 23 बदमाशों पर इनाम घोषित किया है।

इसकी जानरकारी एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने एक आदेष जारी करते हुए दी। 

जिसके मुताबिक, 10 बदमाशों पर 25-25 हजार और 13 बदमाशों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

एडीजी एमएन ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू पर भी  25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

राजू ठेहट हत्याकांड में आ रहा है ’चिन्नू’ का नाम

बता दें कि, चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी है और पुलिस को अंदेशा है कि वह गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में लिप्त है। 

राजू ठेहठ हत्याकांड के बाद से ही चिन्नू फरार चल रही है। कई जगह छापेमारी के बाद भी पुलिस उसे पकड़ने में खाली हाथ रही है। 

पुलिस को चिन्नू के दुबई में छिपे होने की जानकारी मिली है। पुलिस का मानना है कि वह दुबई से ही एपी गैंग को कमांड कर रही है। 

आनंदपाल और राजू ठेहठ में थी वर्चस्व लड़ाई

पुलिस के अनुसार, राजू ठेहठ और आनंदपाल में वर्चस्व की लड़ाई थी। जिसके चलते राजू ठेहठ गैंग ने कई बार आनंदपाल पर हमले किए, लेकिन आनंदपाल बच गया।

इन्हीं हमलों में बीकानेर जेल में हुए हमले में आनंदपाल का करीबी बलवीर बानुड़ा मारा गया था।

ऐसे में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद से उसकी बेटी चिन्नू और बलवीर बानूड़ा का बेटा सुभाष बानूड़ा राजू ठेहठ को टारगेट कर रहे थे।

Must Read: अब बालकनाथ के समर्थन में जनता गायब, देवजी पटेल झेल रहे विरोध

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :