जयपुर में यूथ कांग्रेस ने दिखाया दम: सचिन पायलट ने युवाओं संग निकाला मशाल जुलूस, जानें क्या कहा

सचिन पायलट ने युवाओं संग निकाला मशाल जुलूस, जानें क्या कहा
Sachin Pilot
Ad

Highlights

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर की सड़कों पर उतर कर मशाल जुलूस निकाला और केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। युवाओं के साथ प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहे। पायलट ने ही रैली का नेतृत्व किया।

जयपुर | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदंसद सदस्यता को खत्म करने के विरोध में प्रदेश कांग्रस ने अपने हरावल दस्ते के साथ जयपुर की सड़कों पर अपना दम दिखाया। 

शनिवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर की सड़कों पर उतर कर मशाल जुलूस निकाला और केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

युवाओं के साथ प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहे। पायलट ने ही रैली का नेतृत्व किया।

इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि, विपक्ष लोकतंत्र का हिस्सा है और केंद्र सरकार सच्चाई को जनता तक पहुंचने रोकना चाहती है। 

उन्होंने सभी को याद दिलाया कि विपक्ष सरकार को जवाबदेह बनाए रखने और लोगों की आवाज को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सचिन पायलट इस मशाल जुलूस के माध्यम से एक मजबूत विपक्ष और सूचना के मुक्त प्रवाह की आवश्यकता पर बल दिया। 

मशाल जुलूस जयपुर के अल्बर्ट हॉल से रवाना होकर जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्कल पहुंचया।

मशाल जुलूस में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन तो मोदी के विरोध में नारेबाजी की। 

इस मशाल जुलूस में सचिन पायलट के साथ-साथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विधायक मुकेश भाकर भी मौजूद रहे।

आज भी निकाला जाएगा जुलूस

जानकारी के अनुसार, रविवार को भी कांग्रेस की ओर से मशाल जुलूस का आयोजन होगा।

झोटवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस की ओर से शाम 6ः30 बजे कार्यकर्ता और कांग्रेसी नेता हाथों में मशाल लिए सीताराम अग्रवाल और ब्लॉक अध्यक्ष हरेन्द्रपाल सिंह जादौन के नेतृत्व में मनोहर पैलेस कालवाड़ रोड से लता सर्कल झोटवाड़ा तक पैदल मार्च करेंगे।

Must Read: राजस्थान में चुनाव संपन्न, जानें क्या रहा वोटिंग प्रतिशत, मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया ये आंकड़ा

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :