Highlights
कार्डियोथेरिसिक सर्जरी विभाग के कार्डियक सर्जन डॉ. रामगोपाल यादव के नेतृत्व में मरीज की पसली के मध्य में मौजूद दुर्लभ ट्यूमर (गांठ) का सफल ऑपेरशन कर नया जीवन दिया गया।
जयपुर । प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में डॉक्टर्स ने कमाल का काम करते हुए एक मरीज को नई जिंदगी दी है।
गुरूवार को कार्डियोथेरिसिक सर्जरी विभाग के कार्डियक सर्जन डॉ. रामगोपाल यादव के नेतृत्व में मरीज की पसली के मध्य में मौजूद दुर्लभ ट्यूमर (गांठ) का सफल ऑपेरशन कर नया जीवन दिया गया।
इस ऑपरेशन की सफलता को लेकर डॉ. रामगोपाल यादव ने बताया कि भरतपुर निवासी 20 साल के मरीज हिम्मत सिंह पिछले 10 साल से सैकंड रिव (पसली) के ट्यूमर से पीड़ित था। ये ट्यूमर धीर-धीरे बढ़ता जा रहा था।
काम-धंधा भी नहीं कर पा रहा था मरीज
युवक को अपने रोजमर्रा के कार्यो में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ट्यूमर के चलते युवक अपना काम-धंधा भी नहीं कर पा रहा था।
मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
एक रक्त वाहिनी को जकड़ रखा था
ऐसे में ट्यूमर से जुझ रहे हिम्मत ने सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सकों को अपनी बीमारी के बारे में बताया। जिसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया।
लेकिन चिकित्सकों ने उसे ऑपरेशन टेबल पर लेकर वापस बाहर कर दिया, क्योंकि ट्यूमर ने बाएं हाथ को जाने वाली तंत्रिकाओं में से एक रक्त वाहिनी को जकड़ रखा था।
अब मरीज हिम्मत ने डॉ. रामगोपाल यादव से संपर्क किया। जिसके बाद डॉ. यादव की सलाह पर मरीज हिम्मत सिंह सीटी वार्ड में भर्ती हो गया।
गुरूवार को डॉ. रामगोपाल यादव द्वारा 4 घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक ट्यूमर को निकाल दिया गया।
ऑपेरशन के बाद अब मरीज पूर्ण रूप से होश में है और उसके बाएं हाथ की तंत्रिकाएं एवं रक्त वाहिनी पूर्णतय सुरक्षित है।
इन सबका रहा सहयोग
मरीज के इस जटिल ऑपरेशन में डॉ. रामगोपाल यादव के साथ डॉ. राजेश शर्मा और डॉ. केशा ने भी पूरा सहयोग किया। वहीं एनेस्थेसिया डॉ. इंदु वर्मा ने दिया।