Highlights
- 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2 तक माधव यूनिवर्सिटी प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
- माधव यूनिवर्सिटी के फाउंडर डॉ राजकुमार की प्रेरणा से यूनिवर्सिटी के कैम्पस में हर मंगलवार को एक भंडारे का आयोजन होता है
- यूनिवर्सिटी के कैम्पस में एक हनुमान मंदिर स्थापित किया गया है.
6 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व पूरे देश में ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसी अवसर पर आबूरोड स्थित माधव यूनिवर्सिटी में एक बड़ा आयोजन होगा जिसमे भारी तादात में लोग पहुंचेंगे और प्रसादी पाएंगे. प्राप्त जांनकारी के मुताबिक 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2 तक माधव यूनिवर्सिटी प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
आसपास के गाँवो के लोग पहुंचेंगे
माधव यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित हो रहे इस भंडारे की चर्चा आसपास के गाँवो में जोर - शोर से है. और भारी संख्या में लोगो के पहुँचने की संभावना है. इस विशाल भंडारे के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है.
माधव यूनिवर्सिटी में हर मंगलवार को होता है भंडारा
माधव यूनिवर्सिटी के फाउंडर डॉ राजकुमार की प्रेरणा से यूनिवर्सिटी के कैम्पस में हर मंगलवार को एक भंडारे का आयोजन होता है. यूनिवर्सिटी के कैम्पस में एक हनुमान मंदिर स्थापित किया गया है. जिसमे छात्र पूजा अर्चना करते है. इस मंदिर की स्थापना के पीछे यूनिवर्सिटी के फाउंडर डॉ राजकुमार की सोच है कि -
शिक्षा क्वे साथ - साथ छात्र छात्राओं में संस्कार का भी निर्माण हो. चूंकि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का सुअवसर है ऐसे में इस पर्व को माधव यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विशाल रूप देने के लिए बड़े आयोजन का निर्णय लिया है.