Rajasthan : जयपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कर्यक्रम का शुभारंभ किया

जयपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कर्यक्रम का शुभारंभ किया
Ad

Highlights

शासन सचिव ने राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान के नवाचार और उद्यमिता फेडरेशन के इन्क्यूबेशन सेन्टर में आयोजित पांच दिवसीय बूट कैम्प में प्रतिभागी स्टार्ट-अप्स को भी सम्बोधित किया। उन्होंने नवाचार एवं उद्यमिता केन्द्र में स्टार्ट-अप्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और प्रौद्योगिकी के उपयोग से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है

जयपुर। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी  राजन विशाल ने मंगलवार को राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान, जयपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कर्यक्रम का शुभारंभ किया।

कृषि विपणन विभाग द्वारा विभाग में कार्यरत कृषि विपणन राज्य सेवा अधीनस्थ सेवा तथा राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड में कार्यरत अधिकारियों की कार्य कुशलता एवं क्षमता में बढ़ोतरी हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में कृषि मूल्य श्रृृंखलाओं को सशक्त बनाना एवं नवाचार के साथ कृषि बाजारों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा।

इस अवसर पर शासन सचिव ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे किसानों को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ समय पर मिल सके। सभी प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने विचार साझा करे, जिससे कृषकों को आ रही परेशानियों का पता चल सके और उन्हें प्रभावी कदम उठाकर समय पर दूर किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में ‘कृषि मूल्य श्रृंखलाओं को सशक्त बनाना एवं नवाचार के साथ कृषि बाजारों को आगे बढ़ाना‘ विषय पर राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान, जयपुर में प्रथम चरण में 30 दिसम्बर से 01 जनवरी तथा द्वितीय चरण में 08 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रशिक्षण आयोजित किये जा चुके है। 
 राजन विशाल ने बताया कि इन तीन दिवसीय प्रशिक्षणों में एफपीओ को मजबूत करने एवं ग्रामीण विकास में इनकी प्रासंगिकता पर जोर देने, फूड पार्कों की अवधारणा, मूल्य संवर्धन एवं निर्यात प्रोत्साहन की जानकारी, कृषि स्टार्ट-अप एवं इनोवेशन और एफपीओ के लिए मूल्य श्रृंखला विकास के सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। 

शासन सचिव ने राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान के नवाचार और उद्यमिता फेडरेशन के इन्क्यूबेशन सेन्टर में आयोजित पांच दिवसीय बूट कैम्प में प्रतिभागी स्टार्ट-अप्स को भी सम्बोधित किया। उन्होंने नवाचार एवं उद्यमिता केन्द्र में स्टार्ट-अप्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और प्रौद्योगिकी के उपयोग से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और इस तरह के कार्यक्रमों को कृषि क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में मील का पत्थर बताया।

कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये युवाओं व उद्यमियों ने अपनी परियोजनाओं को साझा किया और प्रशिक्षण सत्रों से लाभान्वित होने के अपने अनुभव बताये। यह बूट कैम्प स्टार्ट-अप्स के विकास और कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

Must Read: ब्रह्माकुमारीज़ के शांतिवन में अखिल भारतीय भगवतगीता महासम्मेलन का शुभारंभ, अयोध्याधाम और छत्तीसगढ़ से पहुंचे संत-महात्मा

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :